मौसम्बी sentence in Hindi
pronunciation: [ mausembi ]
Examples
- अगर पानी बरस भी गया, तो दिनेश जैसे मौसम्बी उत्पादकों के किसी काम का नहीं होगा क्योंकि इस फसल को दोबारा फल देने लायक बनने में पांच से सात साल का वक्त लगता है।
- बाजार से खरीद कर लाये गये संतरे के फल से निकले बीजों से तैयार इस पेड़ में लगने वाले फल न तो संतरे के समान होते थे और न ही मौसम्बी के समान ; पर स्वादिष्ट खूब थे।
- इस अवस्था में कुछ दिनों तक दूध, मौसम्बी, पपीता, केला, सेवफल, पका केला, अनार, खीरे का रस, गाजर का रस, तरबूज, किशमिश व खजूर का सेवन किया जा सकता है।
- यह अहिंसा है इमर्जेन्सी में भी मौसम्बी के तीन गिलास जूस मिलते हैं नित्य-नियमित, ठीक वक्त पर दुपहर की धूप में वह छाँह के तले पहुँचा दी जाएगी बारिश में तम्बू तान जाएँगे मिलिटरी वाले हिंसा की छत्र-छाया में सुरक्षित है अहिंसा...
- जिस पर भी जब किसी भी लड़की ने उनको दर्शन की तवज्जो नहीं दी तो एक लड़के ने जूस के ठेले के साथ रखे टोकरी में से संतरे और मौसम्बी छिलके और गाजर-चुकन्दर के सिरों को उठा-उठाकर हॉस्टल की बंद खिड़कियों पर फेंकना शुरु कर दिया।
- हमने पूछ ही लिया कि ये कौन से ज्यूस हैं, और इनकी क्या कीमत है, हमें बताया कि नीम, करेला, आँवला, लौकी, मौसम्बी, आम नाम तो और भी बताये थे हम भूल गये, पहले कड़वे वाले ज्यूस मिलाकर देती हैं फ़िर थोड़े से मीठे वाले ज्यूस और फ़िर १-२ चम्मच अंकुरित चना और मूँग, और कीमत मात्र १ ५ रूपये।