मौलिक पहचान sentence in Hindi
pronunciation: [ maulik phechaan ]
"मौलिक पहचान" meaning in English
Examples
- जो लोग दूसरों के न शेकदम पर चलने और उनके जैसा बनने की राय देते हैं वे असल में अपनी मौलिक पहचान कायम करने की यात्रा में सबसे बड़े शत्रु हैं।
- जो समाज आज भी महिलाओं को पुराने रीति-रिवाजों की भेंट चढ़ा देता हैं, वहां महिलाओं के साथ ऐसी वारदातें हमारे समाज की इस मौलिक पहचान को मजबूत आधार देता है.
- पत्रिका की अपनी मौलिक पहचान है जिसमें ज्ञान-विज्ञान, समाचार, विचार और दृष्टिकोण, विमर्श पूर्ण आलेख तो शामिल हैं ही साथ ही साथ सामाजिक सरोकारों, विकास एवं आर्थिक पहलुआें पर भी चर्चा होती है।
- जिस कला को उन्होंने अपने मौलिक तरीके से उकेरा, उसके नाम पर कमाने-खाने वालों की संख्या हज़ारों में है लेकिन कोई नहीं कहता कि इस कला को सोनाबाई ने मौलिक पहचान दी.
- वह कभी ऐसा नहीं चाहेगी कि उसे किसी और व्यक्ति, चाहे वह उसका पति ही क्यों न हो, के नाम को अपनाने के एवज में अपनी मौलिक पहचान को खोना पड़े.
- उसने व्यक्तियों और दिये गए विधान के बदले, अपने और अपने आविष्कार के प्रति निष्ठावान होने का चुनाव किया ; जो अमानवीय नज़र आता है पर हर आविष्कारी की मौलिक पहचान होता है।
- संबंधों (Relationship) का भारतीय समाज में खास महत्व रहा है और अगर यह कहा जाए कि यही पारस्परिक संबंध (Mutual Relationship) इसकी मौलिक पहचान हैं तो अतिश्योक्ति नहीं होगी.
- खास बात यह कि मराठी, बांग्ला और गुजराती भाषियों ने इस नई और तेज़ी से लोकप्रिय होती साहित्य विधा को सबसे पहले अपनाया और इसे उनकी मातृभाषा में मौलिक पहचान मिले इसके लिए बौद्धिक कसरत भी शुरू हुई।
- यह पुराना ग़ूढ मंत्र है की यदि किसी राष्ट्र या शासन करना है तो ज़रूरी है की उस राष्ट्र की अपनी मौलिक पहचान को ही नष्ट कर दो या उसे अपने चश्मे से देखने की आदत डाल दो.
- भोजपुरी फिल्मों की अपनी कोई मौलिक पहचान ही नहीं रह गई है एसा लगता है कि हम किसी बेहूदा मुम्बईया फिल्म का स्थानीय संस्करण देख रहे हों और उस पर तिवारी और रंगीला जैसों की बदहाल गायकी ।