मुखौटा नृत्य sentence in Hindi
pronunciation: [ mukhautaa neritey ]
Examples
- ये मुखौटा नृत्य बाद में यहां के समाज का अभिन्न अंग बनकर रह गया और आज यह विश्व धरोहर बन चुका है।
- भारत की एक बड़ी आबादी जो गावों में रहती है उसकी एक झलक इस मुखौटा नृत्य में देखी जा सकती है...
- इसके बाद नल, नील, अंगद, वीर हनुमान आदि झांकियों का मुखौटा नृत्य हुआ तथा भगवान के 24 अवतारों की झांकियां निकाली गई।
- हर दिन इन कार्यक्रमों में नयापन लाने के लिए स्थानीय दंत कथाओं और लोक कथाओं पर आधारित मुखौटा नृत्य भी होते हैं.
- सिक्किम के कला दल ने जीवन में मृत्यु के प्रसंग को सिंग याम छम नृत्य में अभिव्यक्त किया जो दरअसल मुखौटा नृत्य है।
- लोक गायकों की भी होती है अहम भूमिका पात्रों के अलावा मुखौटा नृत्य के मंचन में लोक गायकों की भी भागीदारी होती है।
- करणसर-!-ग्राम खेड़ी मिल्क में रविवार को दशहरा महोत्सव में रावण पर रामजी की विजय से प्रफुल्लित वानर सेना ने रात्रि में मुखौटा नृत्य किया।
- मुखौटा नृत्य की एक अनूठी शैली छऊ को झारखंड (भूतपूर्व बिहार) के पूर्व-सरायकेला रियासत के एक शाही परिवार ने संरक्षित रखा है।
- इस पूजा कार्यक्रम के दूसरे दिन विसुखा के मेले के साथ हर दिन होने वाला मुखौटा नृत्य तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं.
- महोत्सव में पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा आकर्षक वेश-भूषा में पुरुलिया छाऊ, मुखौटा नृत्य एवं गुजरात के कलाकारों द्वारा सिद्धी धमाल नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।