महानंदा नदी sentence in Hindi
pronunciation: [ mhaanendaa nedi ]
"महानंदा नदी" meaning in Hindi
Examples
- लहगरिया-बघार मार्ग पर लहगरिया चौक के समीप महानंदा नदी बारसोई के किनारे स्थित रोड का भीषण कटाव से सड़क का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।
- बारसोई प्रखंड के बीचों बीच बहने वाली महानंदा नदी और सुधानी नदी में बाढ़ आ जाने से नदी के कटान का खतरा काफी बढ़ गया है।
- महानंदा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके के दास पंचायतों के लगभग पचास गांव के चारों ओर पानी से घिर गया है।
- इस स्पष्ट सीमांकन के रहते हुए भी यह दुःखद है कि मिथिला (तीरभुक्ति) की सीमा को पूर्व में महानंदा नदी तक ले जाने का दुराग्रह पाला जाता है।
- महानंदा एक्शन प्लान की होगी जांच: श्री भट्टाचार्य ने कहा कि महानंदा नदी के कायाकल्प के लिए एसजेडीए की निगरानी में चल रहे महानंदा एक्शन प्लान की भी जांच होगी.
- इस प्रकार महानंदा नदी के पश्चिम स्थित मालदह जिले का सारा क्षेत्र इसके अंतर्गत था, जो कि 1835 ई. में मालदह जिला-निर्माण के पूर्व तक पूर्णिया का ही हिस्सा था।
- उन्होंने कहा कि महानंदा नदी एवं अन्य नदी में बाढ़ आने के कारण पूर्वी इलाके में रहत एवं बचाव कार्य चलाया गया था, उसी तरह सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ राहत वितरण एवं बचाव कार्य चलाया जायेगा।
- महानंदा नदी के कटाव से तैयबपुर गांव को बचाने के लिए वीएनआर इंफ्रास्ट्रेक्चर लिमिटेड हैदराबाद कंपनी दूरस्थ स्थान से कंपनी की तरफ से बालू मंगाकर, उसे बोरा में भरकर कटाव निरोधक कार्य ग्रामीणों के सहयोग से कर रही है ।
- शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय ने स्थल निरीक्षण के उपरांत बताया कि महानंदा नदी में आई बाढ़ के कारण 30 परिवारों का घर नदी में विलिन हो गया है जिसमें 13 परिवार अनुसूचित जाति के तथा 17 परिवार अल्पसंख्यक समुदाय के हैं।
- में संपूर्ण तटबंध निर्माण के बाद निर्धारित कोसी के वर्तमान प्रवाह-मार्ग के पूरब के क्षेत्र को हम कोसी अंचल के नाम से अभिहित कर सकते हैं, जिसकी पूर्वी सीमा महानंदा नदी का प्रवाह-मार्ग है, जबकि दक्षिणी सीमा गंगा नदी का प्रवाह-मार्ग।