महलगांव sentence in Hindi
pronunciation: [ mhelgaaanev ]
Examples
- ट्रेन की रफ्तार के धीमी होने पर वह विक्रमशिला और महलगांव स्टेशन के बीच या तो स्वयं ट्रेन से उतर गई थी या फिर किसी ने उसे जबरन उतार लिया होगा।
- ट्रैनिंग सेंटर महलगांव पर श्री जोगेन्द्र भटियानी, वार्ड 30 में रामकृष्ट विद्या मंदिर ठाठीपुर पर श्री चेतन शर्मा, वार्ड 31 श्री कृष्ण धर्मशाला पड़ाव पर श्री राघवेन्द्र दीक्षित, वार्ड 32 में शाप्रावि.
- पुतलीघर महलगांव के समीप स्थित मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रीय भंडार गृह में बीते दिनों लगी आग की घटना की जांच का दायित्व अपर जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश को सौंपा गया है ।
- ग्वालियर. महलगांव से सुजवाया गांव में भैंस खरीदने जा रहे व्यक्ति को उसके साथी ने ही लुटवा दिया, यह लोग उसकी हत्या भी करना चाहते थे लेकिन तब तक राहगीर और पुलिस पहुंच गई तो यह भाग निकले।
- क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा मरीमाता महलगांव के चौक में स्थित सूखे कुंये की सफाई कराकर रिचार्जिंग कराई जाने का आग्रह भी महापौर महोदया से किया जिस पर पीएचई अधिकारी श्री बाथम को कुये की सफाई एवं रिचार्जिंग कराने के निर्देश दिये गये।
- नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे हरियाली महोत्सव के दौरान आज निगम द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें वार्ड क्रमांक 29 के अंर्तगत रामानुज नगर कुलपति बंगले के पीछे स्थित मंदिर परिसर में तथा मध्य प्रदेश आवास विकास कालोनी महलगांव में एवं हनुमान टेकरी स्थित मंदिर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- वार्ड 31: कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में वार्ड 31 के क्षेत्र मरीमाता, महलगांव, चुन्नीकापुरा में जनसंपर्क कर वोट मांगे जनसंपर्क करने वालो में ब्लॉक उपाध्यक्ष भगत सिंह कन्नौजिया, अखिल सिन्हा, ब्लॉक संगठन मंत्री राकेश नरवरिया, राजेश दिवाकर, राकेश गोयल, मंशाराम, राजीव चड्डा, गिरजा द्विवेदी, सलभ गुप्ता, आजाद भोयटे, राजकुमार सेनवार, आदि ने जनसंपर्क किया ।