बंधन रहित sentence in Hindi
pronunciation: [ bendhen rhit ]
"बंधन रहित" meaning in English
Examples
- अनुसूचित जाति / जनजाति के तथा महिला उद्यमियों को 5 प्रतिशत की दर से 5 वर्ष तक सीमा बंधन रहित ब्याज अनुदान दिया जाता है।
- भौतिकवादी आसान और बंधन रहित जीवन जीने की लालसा मैं अति आधुनिकता के आड़ मैं पाश्चात्य और विदेशी संस्कृति का समर्थन कर रहे हैं ।
- इस आयोजन में शिल्प गुरुओं को आमंत्रित किया जाता है तथा उनके द्वारा उम्र के बंधन रहित सबको कला का प्रशिक्षण दिया जाता […]
- धीरे से उसने अपने सिर से स्कार्फ हटाकर गर्दन के इर्द-गिर्द लपेट लिया है, अब उसके कटे बंधन रहित बाल उन्मुक्तता से उड़ रहे हैं।
- वे जब कहते हैं-मैं मुक्त हूँ / मैं उन्मुक्त हूँ / बंधन रहित हूँ / मैं पवन हूँ ' तब उनके आत्मविश्वास का पता चलता है।
- सोचने वाली बात ये है की क्या जिंदगी का इस तरह इन्जोय्मेंट या जीने का ये बंधन रहित तरीका मानवीय मूल्यों, संबंधो का पोषक है?
- दिव्याजी आपने जो भी लिखा उससे एक बात स्पष्ट है कि आप नारीवाद या नारी स्वतंत्रता के उस रुप की पक्षधर बिल्कुल नहीं जो कि बंधन रहित होना चाहता है और सिर्फ नारेबाजी तक ही सीमित है।
- कभी कुछ अधिकारिता के कारण पुरुष और नारी के विषय को संवेदन शील बना दिया जाता रहा परन्तु जब कविता उमड़ती है तो कलम (कीबोर्ड) पर आधिपत्य नहीं रह जाता और वह अनवरत अनायास ही प्रेम, प्यार, पारस्परिक संबंधों के विस्तार को कंठ मुक्त होकर सोछोवास लिखने लगती है छंद रहित, बंधन रहित, छायावादी कविताओं को, बिना ही अलंकारों के भी, तो भी अच्छी लगती है.
- अंतर्राष्ट्रीय पूँजी के दबाव में कृषि उत्पाद भारी संख्या में निर्बंध रूप से आयात किये जाने लगे हैं. पाण्डेय जी ने “ सम्पत्तिशास्त्र ” में “ बंधन रहित और बंधनविहित व्यापार ” नामक अध्याय में द्विवेदी जी की इस राय को उचित ही रेखांकित किया है कि विकसित देशों के साथ व्यापार करते हुए पिछड़े हुए देशों को कुछ काल के लिए व्यापार बंधन अवश्य रखना चाहिए और चेताया भी है कि द्विवेदी जी की यह राय आज भी तीसरी दुनिया के अधिकांश देशों के लिए और भारत के लिए विशेष रूप से प्रासंगिक है.