फ़ालिज sentence in Hindi
pronunciation: [ falij ]
"फ़ालिज" meaning in English "फ़ालिज" meaning in Hindi
Examples
- मध्यवक्षीय स्तर पर या इससे ऊपर फ़ालिज के शिकार व्यक्तियों को गहरी सांस लेने और बलपूवर्क श्वांस छोड़ने में परेशानी होती है।
- 8-वह उस यासिर फ़ालिज के मानिन्द है जो जुए के तीरों का पांसा फेंककर पहले ही मरहले पर कामयाबी की उम्मीद लगा लेता है
- 2008 में उन पर फ़ालिज का हमला हुआ और ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका हिलना डोलना और बोलना-सुनना सब कुछ बंद हो गया।
- नए शोध के अनुसार अब आप सप्ताह में केवल दो से तीन घंटे तक पैदल चल के अपने आप को फ़ालिज के खतरे से बचा सकते हैं.
- बीमार तो वह पहले से ही चला आ रहा था-मधुमेह, उच्च रक्त-चाप और कुछ समय पहले फ़ालिज का दौरा जिस से वह बच कर निकल आया था।
- “ यासिरून ” वह लोग हैं जो नहर की हुई ऊंटनी पर जुए के तीरों का पांसा फेंकते हैं और फ़ालिज उनमें कामयाब हो जाने वाले को कहा जाता है।
- स्काटलैंड में होने वाले चिकित्सा अनुसंधान से पता चला है कि सूरज की धूप ब्लड प्रेशर कम करती है और साथ ही दिल के दौरे और फ़ालिज के ख़तरे को भी कम कर देती है।
- इस क़सम के ख़ाते ही उस पर फ़ालिज गिरा और वह बेहसो हरकत (अपाहिज) हो कर रह गया और इमाम अलैहिस्सलाम इज़्ज़त व एहतिराम (आदर व सम्मान) के साथ पलट आए।
- चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नाइट्रिक आक्साइड नामक यह पदार्थ रक्तचाप को एक चौथाई तक कम कर देता है जिससे दिल के दौरे और फ़ालिज का ख़तरा भी कम हो जाता है।
- अगर सी-3 के स्तर पर या उससे ऊपर फ़ालिज मार जाता है तो मध्यच्छद तंत्रिका (फ्रेनिक नर्व) उद्दीपित नहीं होती और डाइएफ्रैम काम नहीं करता और सांस लेने के लिए यांत्रिक सहायता-यानी संवातक (वेंटिलेटर) की ज़रूरत पड़ती है।