प्लास्टर आफ पेरिस sentence in Hindi
pronunciation: [ pelaasetr aaf peris ]
Examples
- परंतु पिछले एक दशक से गणपति की मिट्टी से बनी मूर्तियों का स्थान ‘ प्लास्टर आफ पेरिस ' से बनी मूर्तियों ने ले लिया था।
- दीपावली पर अभी तक मिट्टी की गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदी जाती थीं, पर अब प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियों भी बाजार में आने लगी है।
- उनके निरंतर व अथक परिश्रम से आज वर्धा में प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियों का उपयोग बंद हो गया है और 200 कुम्हारों का जीवन बच गया।
- उन्होंने बताया कि प्लास्टर आफ पेरिस की ढाई फुट ऊंची मूर्तियों के निर्माण के लिए विहिप ने अपने कुछ मूर्तिकारों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया है।
- उसमें अगर चीनी मिट्टी कि बात करें तो केवल एक हीरालाल पाटरी बचा हुआ है, यहां भी प्लास्टर आफ पेरिस का काम ज्यादा होता है.
- अफसरों ने सबसे पहले पिछले चार साल से बंद पड़े प्लास्टर आफ पेरिस की बनने वाली मूर्तियों के निर्माण कार्य को शुरू कराने का प्रस्ताव निदेशालय भेजा है।
- दुनिया को बनाने, चलाने और फिर खत्म कर देने वाले ब्रह्मा, विष्णु महेश को प्लास्टर आफ पेरिस में ही सही गढ़ देना इतना आसान नहीं था।
- दोनों भागों के मध्य एक से0मी0 का अंतर रखते हुए दो भागों में प्लास्टर आफ पेरिस में शिला नमूनों का ढालन करते हुए परीक्षण नमूने तैयार किये जाते है ।
- गणेश पूजा और नवरात्रि के पश्चात गंगा मेँ बहायी जाने वाली प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियाँ तथा अन्य पूजा सामग्री जैसे फल, फूल इत्यादि प्रदूषण का एक बहुत बड़ा कारण हैँ।
- दिये को मोमबत्तियों, बिजली की झालरों ने तथा मिट्टी के खिलौनों की एक क्षत्र सरकार को प्लास्टिक, प्लास्टर आफ पेरिस और तमाम अगड़म-बगड़म की गठबंधन सरकार ने अपदस्थ कर दिया।