×

पौलुस सुरीन sentence in Hindi

pronunciation: [ paulus surin ]

Examples

  1. झारखंड मुक्ति मोर्चा में आपसी अंतर्कलह आज उस समय सामने आ गया, जब पार्टी विधायक दल की बैठक में चार विधायक पौलुस सुरीन, सीता सोरेन, साइमन मरांडी और लोबिन हेम्ब्रम नहीं आए।
  2. हवाईअड्डा पर स्वागत करने पहुंचे प्रमुख नेताओं में विधायक साईमन मरांडी मथुरा प्रसाद महतो, हाजी हुसैन अंसारी शशांक शेखर भोक्ता, पौलुस सुरीन, दीपक बिरुआ समेत अन्य विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
  3. सरकार में शामिल प्रमुख सहयोगी दल झामुमो के पौलुस सुरीन विभिन्न मांगों को लेकर कल विस के प्रवेश द्वार पर अनशन पर बैठेंगे, वहीं आजसूू विधायक कमल किशोर भगत की ओर से भी […]
  4. केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे झामुमो विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि आज होने वाली बैठक में समर्थन वापसी के मसले पर फैसला ले लिया जाएगा।
  5. झामुमो विधायक पौलुस सुरीन को निर्दलीय विधायक एनोस एक्का को मनाने की जिम्मेवारी दी गयी, वहीं मुख्यमंत्री पद के दावेदार हेमंत सोरेन खुद भी सभी निर्दलीय विधायकों से व्यक्तिगत रुप से बात कर उन्हें भरोसे में लेने का प्रयास करेंगे।
  6. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ ही खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक पौलुस सुरीन, उपायुक्त मुकेश कुमार, एसपी एमके तमिलवाणन, खूंटी जिला एसडीएम आरएम राय एवं सीआरपीएफ के कमांडेंड रवींद्र भगत सहित अन्य मौजूद रहे।
  7. रांची-!-झामुमो विधायक पौलुस सुरीन ने जनजातीय सलाहकार परिषद ((ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल)) के पुनर्गठन की मांग की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गए पत्र में सुरीन ने कहा है कि रांची, देवघर, धनबाद और जमशेदपुर में जनजातीय समुदायों के भूमि हस्तांतरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
  8. झामुमो विधायक पौलुस सुरीन भी हेमंत के स्वागत में नाचते-झूमते नजर आयें, वहीं झामुमो के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, मथुरा प्रसाद महतो, विधायक साइमन मरांडी, शशांक शेखर भोक्ता, दीपक बिरुआ समेत अन्य विधायक और पार्टी नेता भी हेमंत के स्वागत के लिए हवाईअड्डा पहुंचे थे।
  9. झामुमो विधायक पौलुस सुरीन ने कहा है कि कल होने वाली बैठक में सारा कुछ स्पष्ट हो जाएगा, वहीं झामुमो के वरिष्ठ नेता मथुरा प्रसाद महतो ने कहा है कि यदि सरकार नहीं बनती है, तो पार्टी के सभी विधायकों को इस्तीफा दे देना चाहिए, इसी तरह की राय झामुमो विधायक विष्णु भैया ने भी व्यक्त की है।
  10. छह नक्सली मैदान में पांकी विधानसभा से राजद पार्टी से रंजन यादव, पूर्व माअ्रोवादी सिमरिया से कुलदीप गंझू आजसू से, खंटी से मसीह चरण झामुमो, तोरपा से पौलुस सुरीन पीएलएफआई झामुमो डालटनगंज से सती ” ा कुमार पूर्व माओवादी झामुमों, विश्रामपुर से युगल पाल पूर्व माओवादी झामुमों से इन तमाम नक्सली मुख्य धारा में आने के पहले तरह तरह के संगठन खड़ा कर रहे थे।
More:   Prev  Next


Related Words

  1. पौरुषयुक्त
  2. पौरूष
  3. पौरोहित्य
  4. पौरोहित्यिक
  5. पौला पैटन
  6. पौलोमी घटक
  7. पौष
  8. पौष कृष्ण अष्टमी
  9. पौष कृष्ण एकादशी
  10. पौष कृष्ण चतुर्थी
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.