पारितन्त्र sentence in Hindi
pronunciation: [ paaritenter ]
Examples
- देश, समाज और परिवार के ध्वस्तप्राय पारितन्त्र कब ठीक होंगे और कैसे ठीक होंगे? कब व्यक्ति, परिवार, समाज, दल, प्रदेश एक दूसरे के प्रेरक व पूरक बनेंगे? भले ही कई परिवार अपना अस्तित्व अक्षुण्ण बनाये रखें पर उनके पारितन्त्र को हर स्तर पर बल मिलता रहेगा, इसकी संभावना बहुत ही कम है।
- देश, समाज और परिवार के ध्वस्तप्राय पारितन्त्र कब ठीक होंगे और कैसे ठीक होंगे? कब व्यक्ति, परिवार, समाज, दल, प्रदेश एक दूसरे के प्रेरक व पूरक बनेंगे? भले ही कई परिवार अपना अस्तित्व अक्षुण्ण बनाये रखें पर उनके पारितन्त्र को हर स्तर पर बल मिलता रहेगा, इसकी संभावना बहुत ही कम है।
- कोई एक पारितन्त्र है ही नहीं, बचपन संस्कारों में बीतता है, सभी परिवार अपने बच्चों को घर में संस्कृति का सबसे उत्कृष्ट पक्ष सिखाते हैं, शिक्षापद्धति की प्राथमिकतायें दूसरी हैं, समाज में फैली राजनीति पोषित भिन्नतायें तीसरा ही संदेश देती हैं, वैश्विक होड़ में जीवन का चौथा रंग दिखायी देता है, स्वयं की विचार प्रक्रिया इन सब पंथों की खिचड़ी बन जाती है।
- अपनी पवित्रतम संस्कृति के सैनिक जब यह भूल जाते हैं कि साझा गंगा-जमुनी संस्कृति ही हिन्दुस्तान की सच्ची धड़कन है, तब वे विद्वेष और उन्माद के शोलों को दबा देते हैं जिसका खामियाजा समुचे पारितन्त्र को भुगताना पड़ता है इस भयावह परिदृश्य से चिन्तित संजय उन अग्निवाही शिवारों के भीतर तक जाकर उनकी पोल खोलने का जोखिम उठाते हैं इस प्रयत्न में वे उन तत्वों को पूरी बेबाकी के साथ फोकस करते हैं जिन्होंने देश का वातावरण विषाक्त करके अपना उल्लू सीधा करने का बीड़ा उठाया है ।