पत्रकार दीर्घा sentence in Hindi
pronunciation: [ petrekaar direghaa ]
"पत्रकार दीर्घा" meaning in English
Examples
- भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शाम पांच बजे तक स्थगित कर दी गई जबकि पत्रकार दीर्घा सहित सभी दीर्घाओं को खाली करा लिया गया।
- इस बीच, पत्रकार दीर्घा में मौजूद पत्रकारों को वॉच एंड वार्ड के लोग यह कहकर बाहर जाने का आग्रह करते रहे कि सदन स्थगित हो चुका है।
- पत्रकार दीर्घा में बैठे हम पत्रकार ही नहीं गैलरियों में तिरंगा लहराते...तालियां बजाते दर्शकों के चेहरे पर भी गुज़रते वक्Þत के साथ-साथ नाउम्मीदी गहरी होती जा रही थी।
- उसके बाद भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शाम छह बजे तक स्थगित कर दी गई और पत्रकार दीर्घा सहित सभी दीर्घाओं को खाली करा लिया गया।
- कुछ सालों से सदन में ऐसे भाषण भी बंद हो गए हैं जिसे स्तरीय कहा जाए या जिसे सुनने के लिए सदन और पत्रकार दीर्घा दोनों हाउसफुल हो जाएं।
- पर मुट्ठी भर के विरोध और सैकड़ों कैमरों की चमक, तालियों और पत्रकार दीर्घा के सवालों के बीच गुरुवार को टाटा की यह प्रतीक्षित कार लोगों के बीच आ गई.
- पराकाष्ठा यह कि असल पत्रकारों के पास काट कुछ ऐसे लोगों को पत्रकार दीर्घा के पास जारी कर दिये गये हैं जिनका कोई कवरेज किसी अखबार में छपता ही नहीं।
- सदन के सत्र की रिपोर्टिंग के लिए मीडियाकर्मियों को प्रवेश पत्र दिये जाने संबंधी उपाध्यक्ष एवं पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति के सभापति श्री सिंह की अनुशंसाओ को विधानसभा सचिव ने ठुकरा दिया है।
- सन् 2006 में नई दिल्ली में जब अक्षरधाम मंदिर का भव्य लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ तो इन पंक्तियों के लेखक को भी पत्रकार दीर्घा में उस महान अवसर का साक्षी बनने का महनीय सौभाग्य मिला था।
- घटना के हफ्ते भर बाद 12 दिसंबर को न्यास के मीडिया सेंटर के निदेशक रामशंकर अग्निहोत्री का बयान आया कि निश्चय ही इस घटना मे अपराधी तत्वों का हाथ था, जो अनियंत्रित होकर मानस भवन की पत्रकार दीर्घा में जबरन घुसे।