पटाख़ों sentence in Hindi
pronunciation: [ petaakheon ]
Examples
- जहां होली का हुड़दंग और दीवाली पर पटाख़ों का शोर शराबा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है और उनके पीछे की मूल भावना दब जाती है वहीं रक्षा बंधन का त्यौहार आज भी दिलों को सुकून देता है।
- हमने अपने कल के लेख में पटाख़ों के व्यापार की आड़ में आतंकवाद के ख़तरे को महसूस करते हुए कुछ पंक्तियां लिखी थीं और आज जिस बात को इस लेख का सार ठहराया जा सकता है वह अब लिखने जा रहे हैं।
- चने मुरमुरे बेचने वाला एक कमज़ोर वृद्ध ग्राहकों का इंतज़ार करते करते थककर वहीं धरती पर बैठ गया था। कुछ बेरोज़गार नौजवान निरुद्देश्य टहल रहे थे। मैदान के चारोंओर सड़कों से मोटर, कार, ट्रक और टैम्पो के हॉर्न की आवाज़ें आ रही थीं। रह रह कर-एक बारात में छोड़े गए पटाख़ों की आवाज़ें भी आसमान में गूँज जाती थीं।
- 28 अक्तूबर 2010 को कानपुर में बम धमाके हुए जिसमें 3 मकान ध्वस्त हो गए, 4 लोगों की जानें गईं, कई घायल हुए, समाचार यह सामने आया कि अवैध रूप से रखे हुए या बनाए जा रहे पटाख़ों में आग लग गई फिर चार दिन बाद जिसके घर में यह बम बनाने का कार्य अंजाम दिया जा रहा था, अर्थात वार्ड ब्वाय राजेश पुलिस की पकड़ में आया।
- क्योंकि पहले दिन के समाचारों में हमने उसे पटाख़ों के ढेर में लगी आग ही माना था लेकिन जब राजेश के पास से जीवित बम बरामद हुए तो मालूम हुआ कि बात इतनी साधारण नहीं थी जितनी कि पहले दिन समझी जा रही थी और अब हम अपनी ख़ुफ़िया एजेंसियों तथा सरकार का ध्यान इस ओर भी दिलाना चाहते हैं कि यह अपने प्रकार की अकेली घटना नहीं है, पेशे से तो वह सरकारी अस्पताल में वार्ड ब्वाय था फिर उसने इतनी बड़ी मात्रा में बम बनाने के लिए विस्फोटक पदार्थ कहां से प्राप्त किया।
- आँगन-आँगन में अल्पनाएँ हैं आस के फूल खिल गये हर-सू द्वार-आँगन हैं दीपमालाएँ कहकशाँ-सी दिखाई दे हर सू जैसे लौटे थे राम अयोध्या में आज वैसा ही कुछ लगे हर-सू जिनकी परदेस में है दीवाली उनको अपना ही घर दिखे हर-सू मुँह छिपाता फिरे है सन्नाटा हैं पटाख़ों के क़हक़हे हर सू कौन गुज़रा है दिल की गलियों से हैं चिराग़ों के क़ाफ़िले हर-सू क्यों न हो आज नूर की बरखा जब इबादत में हैं दिये हर सू काश हो ज़िन्दगी भी दीवाली नूर की इक नदी बहे हर सू