नित्यानंद राय sentence in Hindi
pronunciation: [ niteyaanend raay ]
Examples
- पूर्व मंत्री कानन ने अपने बयान में कहा है कि स्थानीय विधायक नित्यानंद राय के हाजीपुर प्रखंड के कर्णपुरा अवस्थित घर के सामने पश्चिम व दक्षिण तरफ उनके मृतक पुत्र अतुल कानन ने दो एकड़ 25 डिसमिल जमीन बेचनी देवी से निबंधित करवाया था।
- पूर्व मंत्री कानन ने रविवार को पुलिस को दर्ज कराये गये अपने फर्द बयान में हत्या का कारण भूमि विवाद बताते हुए स्थानीय भाजपा विधायक नित्यानंद राय से अपने मृतक पुत्र का विगत कुछ दिनों से चल रहे जमीनी विवाद को मुख्य कारण बताया है।
- नित्यानंद राय ने जांच में कोई तेजी नहीं दिखाई, जिस पर श्री भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जागरण प्रबंधन से परिचय तथा दबाव के चलते ही आईजी सर्वेश कुमार सिंह और सीओ इस जांच में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, जबकि उनको पूरा साक्ष्य उपलब्ध करा दिया गया है.
- इसके साथ ही राज्य के मंत्री वृषिण पटेल [वैशाली], व्यासदेव पासवान [सीवान], पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय [चनपटिया], भाजपा प्रत्याशी और राज्य सरकार की मंत्री रेणु देवी [बेतिया], निवर्तमान विधायक नित्यानंद राय [हाजीपुर], अजय सिंह [रक्सौल], जनार्दन सिगरीवाल [छपरा], लोजपा के निवर्तमान विधायक रामाकिशोर सिंह [महनार] के भी चुनावी भाज्ञ का फैसला भी आज ही होना है।