×

नव-उपनिवेशवाद sentence in Hindi

pronunciation: [ nev-upeniveshevaad ]

Examples

  1. औपनिवेशिक दासता न रही तो क्या? वित्तीय नव-उपनिवेशवाद का डंकल छाप नाग-पाश तो है, राष्ट्रीय स्वाधीनता को बेच खाने वाले पतित पूँजीवादी राजनेता तो हैं।
  2. पर अब यह स्थापित हो चुका है कि वृद्धि तो उस मुखौटे का नाम है, जिसके जरिये नव-उपनिवेशवाद की प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाया गया।
  3. नव-उपनिवेशवाद ही नही और भी लाल-सोच नें इससे भी बडे बडे शब्दों का अंबार लगा दिया है लेकिन इससे “आतंकवादी” के “आतंकवादी” होने का सच कायम रहता है।
  4. [3] भूमंडलीकरण और नव-उपनिवेशवाद से संबंधित दृष्टिकोण, जैसे निर्भरता सिद्धांत सुझाता है कि ऐसा निम्न-स्तरीय श्रमिकों के विकासशील देशों एवं तीसरी दुनिया की तरफ स्थानांतरित होना है.
  5. सनातन मूल्यों की हिफाजत और अन्ध राष्ट्रीयतावाद के कारण न केवल साम्प्रदायिक संघर्ष तीव्र होता चला गया बल्कि नव-उपनिवेशवाद के रूप में साम्राज्यवादियों की आर्थिक गुलामी का आगाज होता चला गया.
  6. सामंतवाद, अर्ध-सामंतवाद, नव-उपनिवेशवाद, अर्ध-उपनिवेशवाद, साम्राज्यवाद, पूंजीवाद, बुर्जुआ, पेटी-बुर्जुआ, नव-उदारवाद जैसे गिनेचुने शब्द इनकी बौद्धिक बस्ती के आंतरिक कोडवर्ड हैं और बाहरवालों के लिए निकाली जानेवाली गालियां।
  7. नव-उपनिवेशवाद (New Imperialism) से तात्पर्य उस साम्राज्यवादी विस्तार से है जो लगभग पन्द्रहवीं शती के अन्त में यूरोपीय शक्तियों से शुरू हुआ जिसमें बाद में (उन्नीसवीं एवं बीसवीं शताब्दी में) जापान एवं यूएसए शामिल हो गये।
  8. भारत की संप्रभुता के लिए तीन खतरे हैं-एक तो वर्तमान आर्थिक उदारीकरण और वैश्वीकरण के परिणामस्वरूप देश की सार्वजनिक संपदा और तिजारत को विदेशी नीति नियामकों के द्वार पर बंधक बना देने से नव-उपनिवेशवाद का खतरा.
  9. इस्सी प्रकार कामरेड माओत्सेतुंग ने साम्राज्यावादी सम्माज में लेनिनवाद को आगे बढाते हुए-जनयुद्ध और सांस्कृतिक क्रांति को चलाकर पूंजीवाद और नव-उपनिवेशवाद से लड़ने और साम्यवाद की तरफ बढ़ने के नए नियम दिए.... जिन्हें माओवाद कहा गया, इस प्रकार “ लेनिनवाद और माओवाद ” का विचाराधार और अंतिम लक्ष्य वोही है जो मार्क्सवाद कहता है।
  10. राल्फ दह्रेंदोर्फ़ जैसे सिद्धांतकारों ने आधुनिक पश्चिमी समाज में विशेष रूप से तकनीकी अर्थव्यवस्थाओं में एक शैक्षिक कार्य बल की जरूरत के लिए एक विस्तृत मध्यम वर्ग की ओर झुकाव को उल्लिखित किया. [3] भूमंडलीकरण और नव-उपनिवेशवाद से संबंधित दृष्टिकोण, जैसे निर्भरता सिद्धांत सुझाता है कि ऐसा निम्न-स्तरीय श्रमिकों के विकासशील देशों एवं तीसरी दुनिया की तरफ स्थानांतरित होना है.
More:   Prev  Next


Related Words

  1. नव वामपंथ
  2. नव व्यवस्था
  3. नव सूचना
  4. नव-
  5. नव-उदारवाद
  6. नव-डार्विनवाद
  7. नव-तकनीक
  8. नव-यथार्थवाद
  9. नवंबर
  10. नवंबर १४
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.