नगपुरा sentence in Hindi
pronunciation: [ negapuraa ]
Examples
- दुर्ग जिला का ग्राम नगपुरा प्राचीन शिव मंदिर के कारण जाना जाता है, किन्तु यहां से तीर्थंकर पार्श्वनाथ की प्राचीन प्रतिमा भी प्राप्त हुई है।
- अंततः श्री मणि की लम्बी तलाश के बाद में उन्हें प्रतिमा सौंप दी गयी और १ ९ ८ ५ में वह प्रतिमा नगपुरा ले आई गयी.
- एवं 30 अप्रेल 2012 को छ. ग.प ्रदेश के राजीव लोचन मंदिर, चम्पारण, डोंगरगढ़, राजनांदगांव एवं नगपुरा आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया गया।
- मौके पर गुरु वंदना पंथी पार्टी भटगांव, जय देव सतनाम सरगम पंथी नगपुरा ने पंथी नृत्य व कीर्ति व्यास की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
- यहां दिसम्बर माह में शिवनाथ उत्सव, नगपुरा नमस्कार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जैन धर्मावलंबियों की बड़ी संख् या में उपस्थिति होती है।
- आज नगपुरा न सिर्फ जैन धमावालाम्बियों का तीर्थ है वरन पुरे देश के हर वर्ग के श्रद्धालुवो की आस्था स्थली के रूप में विकसित हो चला है.
- राष्ट्रीय राजमार्ग ६ पर दुर्ग के पास नगपुरा के लिए जब सड़क मुडती है तो अहसास होता है की यह स्थल आधुनिक और पुरातन परम्पराओं का सम्म्रिश्रण है.
- इसी प्रकार शिवरात्रि पर भरने वाले प्रमुख मेलों में सेमरसल, अखरार, कोटसागर, लोरमी, नगपुरा (बेलतरा), मल्हार, पाली, परसाही (अकलतरा), देवरघट, तुर्री, दशरंगपुर, सोमनाथ, देव बलौदा और किलकिला पहाड़ (जशपुर) मेला हैं ।
- उक्त उद्गार चिलकहर के विधायक सनातन पाण्डेय ने सोमवार को नगपुरा गांव में शिव मन्दिर प्रांगण में भगवान विश्वकर्मा मन्दिर का शिलान्यास करने के उपरान्त आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया।
- ऎसे ही नदी के किनारे के एक गाँव कोटनी में एक रपटा का निर्माण हो रहा है लाखों की लागत से जो नगपुरा को सीधे कोटनी से जोड़ेगी और फिर आगे दुर्ग तक जायेगी।