धुर उत्तर sentence in Hindi
pronunciation: [ dhur utetr ]
"धुर उत्तर" meaning in English
Examples
- पूरब में गंगा से लेकर धुर उत्तर पश्चिम में आज के अफगानिस्तान तक की नदियों का उल्लेख ऋग्वेद और उसके मंत्र रचने वाले ऋषियों के प्रभाव क्षेत्र की स्वाभिमानी सूचना है।
- बरसों से आत्मनिर्वासन पर विवश किया गया एक व्यक्ति अपने जीवन के धुर उत्तर भाग में ऐसा देश पा गया है, जहां वह सुरक्षा से रहकर अपना काम कर सकता है।
- भारतवर्ष के धुर उत्तर में स्थित हिमाच्छादित पर्वतमालाओं, सघन वनों और दक्षिण में तराई-भावर से आवेष्टित २८°४'३ से ३०°.४९' उत्तरी अक्षांस और ७८°.४४' से ८१°.४' पूर्वी देशान्तर के बीच अवस्थित भू-भाग 'कुमाऊँ' कहलाता है।
- भारतवर्ष के धुर उत्तर में स्थित हिमाच्छादित पर्वतमालाओं, सघन वनों और दक्षिण में तराई-भावर से आवेष्टित २८°४'३ से ३०°.४९' उत्तरी अक्षांस और ७८°.४४' से ८१°.४' पूर्वी देशान्तर के बीच अवस्थित भू-भाग 'कुमाऊँ' कहलाता है।
- अगर किसी के कपड़े आपको कम लगते हैं तो क्यों? दरअसल हमारे गर्म देश (धुर उत्तर को छोड़ दें तो) में तो साल में 8 महीने कपड़ों का कोई मतलब नहीं है।
- रावण के बारे में कथाएं यह भी है कि वह धुर उत्तर तक बेख़ौफ़ बेधड़क आया जाया करता था-राजा दशरथ के पूर्वजों के रनिवास में भी ताक झांक कर जाता था..... शिव को आराध्य बनाया ही था...
- मुझे दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य के धुर उत्तर जिला गुलबर्गा (स्थानीय लोग उसे कल्बुर्गी भी कहते हैं) के शाहाबाद औद्योगिक परिसर में पूरे चार साल रहने का सुअवसर संन १ ९ ७ ० से १ ९ ७ ४ के बीच मिला.
- पिछले दिनों मेरा बेटा लन्दन से आया हुआ था, इत्तफाक से उसकी पैदाईश पहाड़ की है, पहाड़ भी धुर उत्तर में सीमान्त इलाके में, जहाँ बॉम्बे से पहुँचने में कम से कम पांच दिन लगे और कमर की हड्डियाँ कीर्तन करने लगें ।
- उत्तराखंड ऐसा पर्वतीय क्षेत्र है जहां तराई और नदी घाटियों में उप भूमध्यीय जलवायु और शिखरों में तथा धुर उत्तर में टेम्पेरेट जलवायु मिलती है तो यहाँ हर प्रकार की बनस्पति, पशु पक्षी, और जलवायु कुछ ही किलोमीटरों के दायरे में मिल जाते है.
- अस्तु, मुझे यह प्रवृत्ति पशु पक्षियों के प्रवास गमन से अलग नहीं लगती जो जाड़े के आगमन के साथ ही धुर उत्तर से दक्षिण को चल पड़ते हैं जहाँ सूर्य का अधिक देर तक प्रकाश और तदनुसार दाना पानी की सहूलियत हो जाती है-आज भी वह क्रम जारी है.