त्रिमूर्ती sentence in Hindi
pronunciation: [ terimureti ]
"त्रिमूर्ती" meaning in English
Examples
- कर्नाटक, भारतः दक्षिण भारत में विशालकाय रंग बिरंगी देव मूर्तियों का प्रचलन है जिसका एक नमूना मैसूर रोड पर सड़क के किनारे बने त्रिमूर्ती मंदिर में खींचीं इन तस्वीरों में प्रस्तुत हैं.
- मुंबई ब्लॉगर्स मीट त्रिमूर्ती जैन मंदिर, संजय गांधी नेशनल पार्क बोरीवली में सायं ३.३० बजे रविवार ६ दिसंबर को आयोजित की गई है, जो कि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बोरिवली ईस्ट में है।
- गडकरी का घर अगर संघ मुख्यालय से दो सौ मीटर की दूरी पर महाल में ही है, तो संजय जोशी का घर महाल के संघ मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर त्रिमूर्ती नगर में है.
- त्रिमूर्ती प्लान्ट साइंस दिनॉक 8 फरवरी 2012 नवोन्मेशी कृषि तकनीकी के विकास एवं विस्तार के लिये मेसर्स महिन्द्र एन्ड महिन्द्रा के साथ अभिनव खेती प्रौद्यौगिकी (आई. एफ. टी) विकास और प्रसार हेतु सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।
- मुशायरे को इस मायने में सफल कह सकते हैं कि कविता की त्रिमूर्ती परम श्रद्धेय महावीर दादा भाई, परम आदरणीय प्राण भाई साहब, परम आदरणीय राकेश खंडेलवाल जी, जैसे गुणीजनों की रचनाएं हमें तरही के लिये मिलीं ।
- त्रिमूर्ती में जाने का अपना अलग ही क्रेज था और फ़िर वो गोपाल मंदिर के सामन रीगल जहाँ केवल धार्मिक फ़िल्में ही लगा करती थीं और वहाँ टॉकीज बंद होने के बाद भी गाँववाले नतमस्तक हो जाया करते थे, सब याद है ।
- त्रिमूर्ती में जाने का अपना अलग ही क्रेज था और फ़िर वो गोपाल मंदिर के सामन रीगल जहाँ केवल धार्मिक फ़िल्में ही लगा करती थीं और वहाँ टॉकीज बंद होने के बाद भी गाँववाले नतमस्तक हो जाया करते थे, सब याद है ।
- त्रिमूर्ती (लाला लाजपत राय, विपिनचंद्र पाल तथा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक) लाल, पाल, बाल में बाल के नाम से विख्यात तिलक ने गणेशोत्सव को धार्मिक कुरीतियाँ अस्पृश्यता के दोषों को दूर करने तथा, शिक्षा के प्रचार प्रसार का माध्यम बनाया तथा उनका सबसे महत्पूर्ण योगदान रहा स्वाधीनता आन्दोलन में इन मंडलों के माध्यम से अलख जगाने में, जनजागृति उत्पन्न करने में.
- मुंबई हिन्दी ब्लॉगर मीट त्रिमूर्ती जैन मंदिर, संजय गांधी नेशनल पार्क, बोरीवली में सायं ३.३० बजे रविवार ६ दिसंबर को आयोजित की गई है | मुंबई ब्लॉगर मीट के लिये मेरी बहुत से ब्लॉगरों से बात हुई पर ऐसा लगा ही नहीं कि मैं उनसे पहली बार बात कर रहा हूँ ऐसा लगा कि हम लोग जाने कब से एक दूसरे को जानते हैं और बहुत अच्छी तरह से जानते हैं।