जैव घडी sentence in Hindi
pronunciation: [ jaiv ghedi ]
"जैव घडी" meaning in English
Examples
- ये सिरे जिन्हें किसी भी जैविक प्रणाली की जैव घडी समझा जाता है ” टेलो-मीयर्स ' कहलातें हैं.
- न सिर्फ टेलो-मीयर्स का छीजना रुक गया, जैव घडी चूहों की बुढापे से जवानी की ओर चल पड़ी.
- क्षण प्रति-क्षण समय के प्रति हमारा नजरिया संदर्श, दृष्टि क्या है जैव घडी का इससे कुछ लेना देना नहीं है.
- अखबार में लिखा था कि जानवरों के भयभीत होने का कारण उनकी जैव घडी में बदलाव होना है जिसे वे समझ नहीं पाते.
- यकीं मानिए जब आप सीढ़ी के ऊपरले पायदान पर खड़े होतें हैं आपकी जैव घडी तेज़ हो जाती है, बढाने लगतें हैं आप
- ओवर वेट ज्यादा हैं ये लोग. बात साफ़ है-यह सब जैव घडी को धता बताके सांस लेते चले जाने का नतीजा है.
- हमारी दैनिक जैव घडी फिजियोलोजिकल क्लोक के समय और हमारे काम करने के समय, कामकाजी टाइम टेबिल का परस्पर ताल मेल टूट गया है.
- ज़ाहिर है शरीर की अपनी एक ले ताल आंतरिक घडी है (जैव घडी) जो ऊर्जा का विनियमन औ खर्ची अपने तरीके से करती है.
- हमारी जैव घडी भी तो इन्हीं नियमों कायदों का अनुसरण करती चलती है. भौतिक घड़ियों के नियम हमारी जैव रासायनिक प्रक्रियाओं पर बायो-रिदम पर भी लागू होतें हैं।
- हवाईजहाज़ की लम्बी यात्रा में इसका अनुभव हममे से कितने ही कर चुकें हैं. इक टाइम जोन्स से दूसरी में जम्प करना जैव घडी को गडबडा देता है ।