जन संहार sentence in Hindi
pronunciation: [ jen senhaar ]
"जन संहार" meaning in English
Examples
- वास्तव में साम्राज्यवादी शक्तियां अपनी स्वार्थ पूर्ति हेतु न सिर्फ न्यायालयों एवं कानूनों का कत्ल करते हैं अपितु भयंकर जन संहार और युद्ध जैसे खौपनाक अपराध करने से भी नहीं चूकते हैं.
- बल्कि ज्योतिष तों जिसे आधुनिक समाज सुधारक पाखण्ड क़ी संज्ञा से विभूषित कर चुके है, कभी भी इतने विशाल स्तर पर धन जन संहार का कोई उदाहरण नहीं प्रस्तुत किया है?
- लुगुन की कविता का सम्मान उन सबका अपमान है जो आदिवासी समाज के जन संहार पर या तो खामोश हैं या उसके कारिंदों से दोस्ती गांठ कर अपनी आत्मा के दलाल बने हुए हैं.
- यही कारण है कि पूर्वानुमान लगाने वाले अपने उच्च तकनीकी आधारित अत्याधुनिक संयंत्रो से सुसज्जित अतिविकसित कहलाने वाले यूरोप एवं अमेरिका जैसे देश अनेक बर्फीले एवं समुद्री तूफानों से आकस्मिक धन एवं जन संहार झेल रहे है।
- आपने अपने एक वक्तव्य में अंग्रेजी के एक शब्द जीनोसाइड (जन संहार) को एक नये अर्थ में परिभाषित किया, जिसमें आप मानते हैं कि भूख से हो रही लगातार मौतों को भी उसी श्रेणी में रखना चाहिए।
- अमेरिका ने तालिबानी फासीवाद से जनता को मुक्त कराने के नाम पर और सद्धाम द्वारा संग्रहित ‘ व्यापक जन संहार के हथियारों का बहाना बना कर हमला किया था, जिसका वास्तविक मकसद विदेशी धरती के प्राकृतिक सम्पदा तेल पर कब्जा करना था।
- ऐसी स्थिति में ही वे सैन्य कार्यवाही छेड़ने जा रहे हैं जिसमे जन संहार होना तय है क्योंकि पिछले आंकडों पर गौर करें तो अभी है माओवादी इलाकों में हुई कार्यवाहियों में नागरिक समाज यानि बहुसंख्या में निर्दोष आदिवासियों की हत्यायें ही बडे़ पैमाने पर हुई हैं.
- 1984 के जन संहार, जिसके दौरान दिल्ली, कानपुर और अन्य जगहों पर 7000 से अधिक लोग मारे गये थे, उसके पीडि़तों के लिये इंसाफ की मांग करने वाले इस अभियान के संदर्भ में, कई संगठनों और व्यक्तियों ने उसी दिन एक प्रेस वार्ता आयोजित की।
- सन १ ९९९ में शांतिनगर में हुए जन संहार के विरुद्ध मेरा आवाज़ उठाना, भारत-पाकिस्तान के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने की कोशिश में भारत कि यात्रा करना, कतिपय भारतीय शान्ति प्रतिनिधियों को अपने घर में ठहराना-इन्हीं सब वजहों से शायद ख़ुफ़िया पुलिस मेरे पीछे पड़ गयी है।
- अधिकारों से अपराध करे कहते उसे न्यायअधिकार नहीं तो हो अपराधी अधिकारों से अपराध करे तो दर्जा प्रेम का अधिकार नहीं तो कहते उग्रवादी जन संहार तो जन संहार है अधिकारों से उसे क्या लेना परिणाम तो एक ही हैइंसानों की जान लेना मौत के बदले मौतअपराध के बदले अपराध भी तो अपराध है...