जता देना sentence in Hindi
pronunciation: [ jetaa daa ]
"जता देना" meaning in English
Examples
- वो हमें हमारे भीतर दाखिल होने से पहले ही यह साफ जता देना चाहती है कि हम इस दुर्ग में अवांछित हैं।
- पर इतना जता देना चाहता हूं कि विचारधारा का खम्भा गाड़ने और उसके बदले दूकानदारी करने वालों को आपसे बेहतर जानता हूं।
- आज सब कुछ छोड़ते वक्त मैं जता देना चाहता हूं कि मेरे अंदर सुख और दुख की मिलीजुली भावनाएं आ रही हैं।
- चूंकि सुहाना रॉकी से प्यार नहीं करती हैं इसलिए वह खुद को मिटाकर सुहाना को यह जता देना चाहते हैं कि उनके प्रेम में कितनी गहराई थी।
- सीमा पर चौकसी बढ़ा देनी चाहिए और यह जता देना चाहिए कि अगर चीन ने किसी भी तरह का दुस्साहस करने की हिमाकत की, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
- सजीव अखबार अभिनय के समान है-नृत्य-गीत और झंडा उठा कर ये जता देना चाहते हैं कि देश की धन-शक्ति को यंत्रवाहिनी करके धीरे-धीरे इन्होंने कितनी सफलता पाई है।
- गोया मैं बापू को जता देना चाहता था कि मेरे भीतर दौड़ रहा लहू भी कम गुमान वाला नहीं कि उससे कुछ कम हो, पर ऐंठ मुझमें भी है.
- लेकिन हम अपने दोस्तों को जता देना अपना फ़र्ज समझते हैं कि अगर उन्हें शरारत के हथियारों की ईजाद के कमाल हैं तो हमें भी उनकी काट करने में कमाल है।
- आज भारत को उर्जा की ज़रूरत है इससे वाम पंथियो को ये जता देना चाहिए की अगर उन्हें राजनीति करनी है तो कम से कम जनता के सामने उन्हें एक्सपोज करें...
- कभी-कभी ही सही मैं हर संभव तरीके से तुम्हें जता देना चाहती हूं कि मेरा तुम पर नेह शायद उतना उथला नहीं जितना तुमने या खुद मैंने समझा था.