चक्रीय क्रम sentence in Hindi
pronunciation: [ chekriy kerm ]
"चक्रीय क्रम" meaning in English
Examples
- उपर्युक्त विवेचना के उपरांत मार्क्स इस निष्कर्ष पर पहुंचता है कि उत्पादन और पुनरुत्पादन की साधारण स्थितियों में भी पूंजी का चक्रीय क्रम (निवेश-उत्पादन-लाभांश-पुनः निवेश-पुनरुत्पादन-अतिरिक्त लाभांश) बना ही रहता है.
- इस तरह इस माधुर्य व रचनापूर्ण चोरी का यह चक्रीय क्रम निरंतर प्रवाहमय है, गतिमय है, कही भी आवश्यकता रहित न तो आहरण है न ही कोई लोभमय संचय या बलात्कार, है तो बस समष्टि आनंद, यानि परमानंद।
- उपर्युक्त विवेचना के उपरांत मार्क्स इस निष्कर्ष पर पहुंचता है कि उत्पादन और पुनरुत्पादन की साधारण स्थितियों में भी पूंजी का चक्रीय क्रम (निवेश-उत्पादन-लाभांश-पुनः निवेश-पुनरुत्पादन-अतिरिक्त लाभांश) बना ही रहता है.
- अब यह बात विश्वासपूर्वक कही जा सकती है कि विश्व पूँजीवाद का वर्तमान संकट, पहले के, आवर्ती चक्रीय क्रम में आने वाले संकटों से भिन्न, एक ढाँचागत संकट है, जो लगातार जारी है और बीच-बीच में विस्पफोटक रूप ले लेता है।
- सूर्योदय पर का होरा जिस ग्रह के नाम होगा वही उस दिन का स्वामी होगा अर्थात् सात दिन का सप्ताह होगा एवं तत्पश्चात् शनिवार, रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार इसी चक्रीय क्रम में दिनों के नाम निर्धारित होते है।
- आर्थिक संकट को भी बाकी फ़ासीवादी पार्टियों के माफिक, गोल्डन डॉन पिछली और मौजूदा सरकारों में सम्मिलित पार्टियाँ और नेताओं की गलतियाँ और भ्रष्टाचार का नतीजा बताती है जबकि राजनीतिक अर्थशास्त्र हमें साफ-साफ बताती है कि आर्थिक संकट पूँजीवादी प्रबंध की आंतरिक गति का नतीजा होते हैं और इस ढाँचे के अन्दर संकट का चक्रीय क्रम जारी रहता है चाहे सरकार किसी भी पार्टी की क्यों न हो।