गुलालपुर sentence in Hindi
pronunciation: [ gaulaalepur ]
Examples
- यह एक असामान्य सी बात है इसलिए अभियुक्त गुरूचरण जब कु0 अनीता को लेकर पिथौरागढ से गुलालपुर गया तो उनके साथ अभियुक्ता सुरेन्द्र कौर का होना संदिग्ध होता है तथा जब दिनांक 21-10-07 को पीडिता कु0 अनीता को पुलिस द्वारा घाट से बरामद करना दिखाया गया है उस समय भी अभियुक्ता सुरेन्द्र कौर उनके साथ नहीं थी।
- अभियोजन की ओर से उप निरीक्षक गजेन्द्र बहुगुणा को बतौर गवाह पी0डब्ल्यू0-5 परीक्षित कराया गया है जिसने अपने सशपथ बयान में मुख्य परीक्षा में कहा है कि दिनांक 19-10-07 को उसे इस मुकदमें की विवेचना का आदेश प्राप्त हुआ था और थाना कोतवाली में वादी श्याम लाल ने आकर सूचना दी कि उसकी लडकी अनीता को सरदार गुरूचरण सिंह गुलालपुर से पिथौरागढ लेकर आया है तथा पिथौरागढ मे घूम रहा है।
- पी0डब्ल्यू0-1 कु0 अनीता के कथनानुसार जब वह डा0 सनवाल की क्लीनिक के पास गयी वहॉ पर अभियुक्त गुरूचरण व सुरेन्द्र कौर मिले उसे अभियुक्त गुरूचरण के डा0 सनवाल की क्लीनिक पर आने के बारे में राजकौर द्वारा बताया गया था उसे अभियुक्तगण किनारे ले गये और कहा कि उसे लेने आये है और राजकौर ने उसे सबकुछ बता दिया है, उसकी शादी किसी विट्टू नामक सरदार से करा देगें फिर अभियुक्तगण द्वारा मोटर साईकिल में बिठाकर उसे गुलालपुर ले जाया गया।