गुड़मार sentence in Hindi
pronunciation: [ gaudaar ]
Examples
- आप निम्न दवा तैयार कर लीजिये-१. माजूफल + मुलायम सुपारी + बड़ी इलायची + कचूर + धाय के फूल + तज + छोटी हरड़ + फ़िटकरी + गुलाब के सूखे फूल + सुपारी के सूखे फूल + बड़ी हरड़ का छिलका + गुड़मार ; इन सभी बारह जड़ी-बूटियों को आयुर्वेदिक कच्चा माल बेचने वाले के पास से ले लीजिये सभी को बराबर मात्रा में ले लीजिये यानि कि सभी ५०-५० ग्राम ले लीजिये।
- आप निम्न दवा तैयार कर लीजिये-१. माजूफल + मुलायम सुपारी + बड़ी इलायची + कचूर + धाय के फूल + तज + छोटी हरड़ + फ़िटकरी + गुलाब के सूखे फूल + सुपारी के सूखे फूल + बड़ी हरड़ का छिलका + गुड़मार ; इन सभी बारह जड़ी-बूटियों को आयुर्वेदिक कच्चा माल बेचने वाले के पास से ले लीजिये सभी को बराबर मात्रा में ले लीजिये यानि कि सभी ५ ०-५ ० ग्राम ले लीजिये।
- ईसबगोल, बहेड़ा, हरड़, मुलेठी, हल्दी, आंवला, अकरकरा, गवारपाठा (धृतकुमारी), अश्वगंधा, सफ़ेद मूसली, गुग्गल, रत्नजोत, सर्पगंधा, सनाय, गुड़मार, शतावर तथा कालमेघ आदि इस प्रकार के औषधीय पौधों की सैकड़ों ऐसी प्रजातियां हैं जिनकी खेती कर किसान न सिर्फ स्वयं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ व पूर्ण रूप से आत्म निर्भर बना सकता है बल्कि इस से देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
- औषधि द्रव्य-नीम के सूखे पत्ते 20 ग्राम, गुड़मार बूटी 80 ग्राम, बिनोले जो पशुओं को खिलाए जाते हैं उसमे अच्छी किस्म के लेकर उनकी मींगी 40 ग्राम, बेल के सूखे पत्ते 60 ग्राम व जामुन की गुठली की मींग 40 ग्राम औषधि निर्माण-सभी औषधियों को अलग अलग वारीक कूट कर अगर मात्रा नापी जाए तो औषधि अच्छी बनेगी वैसे आप एक जगह मिला कर भी कूट सकते हैं लैकिन बारीक जितनी ज्यादा कर लेंगे उतनी ही गुण कारी औषधि का निर्माण होगा।