खिड़किया sentence in Hindi
pronunciation: [ khidekiyaa ]
Examples
- पुराने रथों की लकडिया मंदिर परिसर में ही नीलाम कर दी जाती है, जिसे श्रद्धालु खरीदनें के बाद अपने घरों के दरवाजे और खिड़किया बनाने में उपयोग में लाते है।
- अल्पना जी की कश्मीर चित्रण बेहद रोचक रहा.....फिर से पुराणी यादे ताजा गयी....आशीष जी की जानकारी भी बेहद हैरत अंगेज रही.....सच कहा इसकी खिड़किया गिननातो नामुमकिन सा लगता है.....आप दोनों का बेहद आभार.”
- पिताजी की चड्डी का नाड़ा पकड़ गंगा में पाँव छपछपाना और फिर खिड़किया घाट से घर तक की ऊँची चढ़ान उनके कन्धों पर सवार, उनकी गंजी हो रही खोपड़ी पर तबला बजाते हुए लौटना ।
- शिव-पार्वती के नाम से निकले सावे में दूल्हा खिड़किया पाग में विष्णु रूप से बरात लेकर जाता है और बराती अपने गान में महादेव का और छीकी में लक्ष्मी रूप कमला का आह्वान करते हैं।
- खंडवा से खिड़किया के जनता एक्सप्रेस में चेकिंग की गई इसके बाद खिरकिया से कुशीनगर एक्सप्रेस से हरदा तक जांच की गई इसके बाद इसके बाद हरदा से इटारसी तक पठानकोट एक्सप्रेस में यह अभियान जारी रहा।
- जिस ढांचे में दुनिया भर के बेशकीमती पत्थर लगे हो, उसके तहखानो में कच्ची जुड़ाई से दीवारे खिड़किया क्यों बंद की गयी है, जैसे की यह बिना किसी योजना के जल्दीबाजी में किया गया हो.
- गंदी गालियों, बिस्तर के रूमानी, बॉलीवुडिया सीनों से हटकर फिल्माएं गए ठेठ गंवई सीनों और अधाधुंध मार कुटाई के अलावा इस फिल्म में कई ऐसी खिड़किया हैं जहां से देखने पर अब तक की दुनिया की कई तरह की शक्ल सामने आती है।
- कहा जाता है कि इसके निर्माण में जो भी लकड़ी का काम हुआ हो उसका कोई प्रमाण उसमें नहीं मिलता जो अब बचे हैं तथा जालीदार खिड़किया भी पत्थर की हैं जबकि एकमात्र बचा द्वार पत्थरों से खुदा है जो वास्तव में लकड़ी जैसा ही लगता है।
- बाल्यकाल से ही भगवान भक्ति में लीन श्री गुरू साहेब बाबा ने मध्यप्रदेश के हरदा जिले के अंतर्गत ग्राम खिड़किया के संत जयंता बाबा से गुरूमंत्र की दीक्षा ग्रहण कर वे तीर्थाटन करते हुये अमृतसर में अपने ईष्टदेव की पूजा आराधना में कुछ दिनों तक रहें इस स्थान पर गुरू साहेब बाबा को ‘
- आपकी नज़र मे कितना अच्छा आदमी रहा हो हो-लेकिन दीमाग की कई खिड़किया वा बंद रखते हें-इसका एह मुसीबत होती जायेगी की कुछ समय बाद जब सभी उसकी बाटॉंब की खिल्ली उड़ाएँगे तो वा निशित तौर पर मानसिक रोगी और डिप्रेससन के शिकार हो जायेगे-वैसे मुझे लगता है की वी हो गये होंगे-इस बीमारी के रोगी-