कुतुबन sentence in Hindi
pronunciation: [ kutuben ]
Examples
- संघर्ष के उस भयंकर दौर में कुछ भारतीय मुसलमानों ने भारत भक्ति को बनाये रखा, जैसे अमीर खुसरो, मलिक मोहम्मद जायसी कुतुबन, मंझन, ताज, रसखान, रहीस, नगीर अकबराबादी जैसे विद्वान।
- जायसी, अमीर खुसरो, रहीम, शेख, मुबारक, कुतुबन, आलम और रसलीन किस धर्म से दीक्षित थे? मुझे यह भी पता नहीं कि बाबा अलाउद्दीन खां साहब के बैण्ड का धर्म कौन सा है?
- और फिर कौन मिल गया कि विरह की आग बुझ गई और काव्य में ऋंगार का रस आ गया? यह खो जानेवाली चीज़ ऐसी है, जिसके लिए हिंदू सूरदास और मुसलमान कुतुबन दोनों ही रो रहे हैं ।
- स्वधर्म-वर्चस्व से नियंत्रित मुख्य धारा का नशा उनपर इतना गहरा था कि आचार्य रामचंद्र शुक्ल जैसा गंभीर आलोचक भी जायसी का विवेचन करते हुए त्रिवेणी में लिखता है ' कुतुबन ने मुसलमान होते हुए भी अपनी मनुष्यता का परिचय दिया. '
- मुसलमानों को धार्मिक दृष्टि से अमानवीय समझने के साथ ही स्वधर्म-वर्चस्व का भाव इतना गहरा था कि आचार्य शुक्ल जैसे गंभीर आलोचक ने भी जायसी का विवेचन करते हुए त्रिवेणी में लिख दिया-“ कुतुबन ने मुसलमान होते हुए भी अपनी मनुष्यता का परिचय दिया।
- युवा लेखक कश्यप किशोर मिश्र लिखते हैं, ' सूफीवाद में अमूर्त रूप से प्रेम के प्रतीक के रूप में कृष्ण खूब चित्रित हुए, चाहे वो मंझन रहे हो, या कुतुबन या फिर उस्मान, अगर उनकी कृतिया रसीली है, तो उसके मीठे का स्रोत कृष्ण रहे है | '
- आचार्य शुक्ल ने त्रिवेणी में लिख दिया कि ' कुतुबन ने मुसलमान होते हुए भी मनुष्यता का परिचय दिया ' गोया मुसलामानों में मनुष्यता होती ही नहीं. आप लिखते हैं “ इस्लाम धर्म ग्रहण करने के बावजूद इनके [खुसरो] घर में सारे रीति-रिवाज हिन्दुओं के थे. ” क्षमा कीजियेगा यह रीति-रिवाज हिन्दुओं के नहीं उत्तरी भारत के थे.