की सीमा के अन्दर sentence in Hindi
pronunciation: [ ki simaa kanedr ]
"की सीमा के अन्दर" meaning in English
Examples
- फिर वामपथ में यदि देखें तो समाज के वंचित तबकों का जो खाका कविताओं के अन्दर खीचा जाता है वे सारे वंचित तबके राष्ट्र की सीमा के अन्दर का ही अंग है!
- इन्हीं कम्पनों का नतीजा होता है स्नोरिंग जो हमारी औडिबिल रेंज (श्रवण की सीमा के अन्दर बने रहतें हैं.). अनेक वजहें होतीं हैं आ-बाल-वृद्धों में खर्राटों की.
- रास्ते में उसे बड़ी विकट कठिनाईयों का सामना पड़ता है और कैलफोर्निया पहुँचने पर उसे शहर की सीमा के अन्दर नहीं घुसने दिया जाता, घर नहीं बनाने दिया जाता और उसे तम्बू लगाकर रहना पड़ता है...
- उसका दूसरा कदम यह होगा कि म्यूनिसिपैलिटी या लोकल बोर्ड की सीमा के अन्दर रहने वाली सारी वयस्क आबादी की गणना कर ली जाये और उन सबसे म्यूनिसिपैलिटी की प्रवृत्तियों में योग देने के लिए कहा जाय ।
- यद्यपि उसे गोला-बारुद की हद के बाहर ही रहकर काम करना होता था और ' रेड क्रॉस ' का संरक्षण प्राप्त था, फिर भी संकट के समय गोला-बारुद की सीमा के अन्दर काम करने का अवसर भी हमे मिला ।
- उमेश शुक्ल का निर्देशन कहीं कहीं पर उनकी समझौतापरस्ती को दर्शाता है लेकिन भारत जैसे तथाकथित सहिष्णु देश में सहिष्णुता की सीमा के अन्दर फिल्म बनाना ज़रूरी है वर्ना उसका हश्र विश्वरूपम और आंधियां या ब्लैक फ्राइडे जैसा हो सकता था।
- जारी आदेश के तहत-धार जिले की सीमा के अन्दर कोई भी व्यक्ति / समूह / राजनैतिक / गैर राजनैतिक दल / अन्य आमसभा, जुलुस या प्रदर्शन या लाउड स्पीकर का उपयोग सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना नही करेगे।
- 1965 के बाद पोस्टल काउंटी को पुनः मान्यता मिल गयी क्योंकि रॉयल मेल सभी परिवर्तनों को काउंटी की सीमा के अन्दर पालन कर पाने में असमर्थ थी और ग्रेटर लन्दन को भी पोस्टल काउंटी के रूप में स्वीकार नहीं कर सकती थी.
- [11] 1965 के बाद पोस्टल काउंटी को पुनः मान्यता मिल गयी क्योंकि रॉयल मेल सभी परिवर्तनों को काउंटी की सीमा के अन्दर पालन कर पाने में असमर्थ थी और ग्रेटर लन्दन को भी पोस्टल काउंटी के रूप में स्वीकार नहीं कर सकती थी.
- यह युद्ध अमरीका ने किया और देश की सीमा के अन्दर घुस कर किया तो पाक की प्रितिक्रिया अमरीका के खिलाफ होनी चाहिए थी पर वह भारत को धौंस दे रहा है कि भारत ने यदि इस तरह का प्रयास किया तो नतीजे विकट होंगे.