की जगह लेना sentence in Hindi
pronunciation: [ ki jegah laa ]
"की जगह लेना" meaning in English
Examples
- किसी ऐसे व्यक्ति की जगह लेना जो बहुत लोकप्रिय हो और दर्शकों से जुड़ा हुआ हो, मेरे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है. '
- गैर पारंपरिक और साहसी कप्तान वार्न की जगह लेना उनके लिए आसान नहीं होगा, जिन्होंने आईपीएल के पहले सत्र में रॉयल्स को खिताबी जीत दिलाई थी।
- बीजेपी के अंदर जो दूसरी कतार के नेता हैं वह इन दो नेताओं की जगह लेना चाहते हैं और उनमें इस बात की होड़ लगी हुई है कि कौन आए.
- उसका लक्ष्य नेता के रूप में कमजोर होते हुए सुजैन की जगह लेना है, लेकिन मिसेज़ हेयर की साजिश के तहत एलिस्टेयर हार्पर वे थग्स उसे जान से मार देते हैं.
- नीरजा के लिए तीसरा इंसान पर आदित्य के लिए उसके बचपन की और बगीचे की साथी “ सरला ” जो खुद भी किसी तरह नीरजा की जगह लेना नहीं चाहती...
- एकता कैंप में इतनी आसानी से एंट्री नहीं मिलती? यह तो मैं नहीं जानती, लेकिन इतना जरूर है कि किसी लोकप्रिय धारावाहिक में किसी नायिका की जगह लेना चुनौती भरा काम है।
- जैसे-जैसे जैविक खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ती गई, वैसे-वैसे सुपरमार्केट जैसी बड़ी-बड़ी दुकानों के माध्यम से होने वाली अधिकाधिक बिक्रियों ने बड़ी तेज़ी से किसानों के साथ होने वाले प्रत्यक्ष संपर्क की जगह लेना शुरू कर दिया.
- जैसे-जैसे जैविक खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ती गई, वैसे-वैसे सुपरमार्केट जैसी बड़ी-बड़ी दुकानों के माध्यम से होने वाली अधिकाधिक बिक्रियों ने बड़ी तेज़ी से किसानों के साथ होने वाले प्रत्यक्ष संपर्क की जगह लेना शुरू कर दिया.
- राज ठाकरे जिस प्रकार से उत्तेजनात्मक भाषण देकर बाल ठाकरे की जगह लेना चाहते हैं यह सपना उनका शायद ही पूरा हो सके क्योंकि बाल ठाकरे को ही बाल ठाकरे तक पहुंचने में अस्सी साल लगे हैं।
- अटलजी की जगह लेना तो खैर नामुमकिन है, लेकिन अटलजी के साथ अपनी तुलना किए जाने पर सुषमा स्वराज भी गद हद हैं, होना भी चाहिए, दूसरी पीढी की रेटिंग में टॉप पर रहती हैं सुषमा आंटी।