कार्बनडाइआक्साइड sentence in Hindi
pronunciation: [ kaarebnedaaiaakesaaid ]
Examples
- जिन ग्रीन हाऊस गैसों के कारण वैश्विक तापमान में बेतहाशा वृध्दि हुई है उनमें कार्बनडाइआक्साइड सर्वोपरी है।
- जबकि आज भी वर्षा वन मानवीय गतिविधियों द्वारा पैदा की जा रही कार्बनडाइआक्साइड गैस का सबसे बड़ा अवशोषक है।
- उन्होंने कहा कि ‘साइनोबैक्टीरिया ' नामक यह एक कोशीय जीवाणु आक्सीजन देने और कार्बनडाइआक्साइड को हटाने में सहायक होते हैं।
- कार्बनडाइआक्साइड अमोनिया संयंत्र का उपोत्पाद है जिसका यूरिया संयंत्र में यूरिया उत्पादन के लिए उपयोग किया जाता है ।
- कार्बोनिक एसिड कार्बनडाइआक्साइड गैस से बनता है और हम जो साफ्ट ड्रिंक पीते हैं, उसमें भी यह होता है।
- वाहनों के धुएं, श्वाश प्रश्वाश तथा अन्य कार्यों से प्रतिवर्ष वायुमंडल में कार्बनडाइआक्साइड की मात्रा बढ़ रही है.
- इसके फलस्वरूप गत 100 वर्षो के दौरान वायुमंडल में कार्बनडाइआक्साइड की मात्रा में करीब 13 फीसदी कि बढौतरी हुई है.
- विश्व में ऊर्जा की वजह से कार्बनडाइआक्साइड का जो उत्सर्जन होता है, उसका ग्लोबल ग्रीनहाउस उत्सर्जन में 61 प्रतिशत का योगदान है।
- यज्ञ करने से जहाँ वायुमंडल का शोधन होता है वही इससे बढ़ रही कार्बनडाइआक्साइड व कार्बनमोनोआक्साइड जैसी हानिकारक गैसे कम होती है.
- यह भौतिक नियम है कि कार्बनडाइआक्साइड तथा अन्य ग्रीन हाउस गैसें में हीट रिटेन (ताप धारण) करने की प्रवृत्ति होती है।