कामवन sentence in Hindi
pronunciation: [ kaamevn ]
Examples
- गुरुवार को वैष्णव संप्रदाय के पंचम पीठाधीश्वर गोस्वामी बल्लभाचार्य कामवन वालों के सानिध्य में यात्रियों ने ब्रज चौरासी कोस यात्रा के लिए यमुना पर व्रत लिया और मथुरा की अंतर्ग्रही परिक्रमा की।
- भरतपुर जिले के कामाँ या कामवन और डीग का काफी क्षेत्र ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा के अंतर्गत आता है जहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के संग रास नृत्य और अनेक लीलाएं की थी।
- कामवन धाम (कामां) जोकि ब्रज के द्वादश (12) वनों में से एक है, में 12 जून 1960 को, एक परम धार्मिक, सुसंस्कृत, संपन्न, प्रभुभक्त तथा उच्च पवित्र कुल में श्री हरि चैतन्य महाप्रभु का जन्म हुआ।
- कामवन के बड़े बुर्जुगों के अनुसार छ: माह की शैशवस्था में ही यह बालक मंत्रोच्चारण करने लगा व करीब दो वर्ष की छोटी सी अवस्था में रामचरितमानस गान व भजन तथा ध्यान में लीन होने लगा।
- इनमें गुडग़ांव, एटा, भरतपुर, डीग, कामवन, मथुरा, वृंदावन, गोकुल, दाऊजी, गिरिराज पर्वत, रमनरेत्ती, बरसाना, नंदगांव, ग्वालियर, आगरा, मेरठ आदि प्रमुख हैं।
- जिन क्षेत्रों में पत्थर की लूट मची हुई है उनमें वाणासुर की ऐतिहासिक नगरी बयाना, कृष्ण के कामवन के लिए प्रसिद्व कांमा,इतिहास में विद्वानों के कारण प्रसिद्व रही लघु काशी वैर,जल महलों की नगरी डीग और रूपवसंत नगरी रूपवास है.
- जिन क्षेत्रों में पत्थर की लूट मची हुई है उनमें वाणासुर की ऐतिहासिक नगरी बयाना, कृष्ण के कामवन के लिए प्रसिद्व कांमा,इतिहास में विद्वानों के कारण प्रसिद्व रही लघु काशी वैर,जल महलों की नगरी डीग और रूपवसंत नगरी रूपवास है.
- जिन क्षेत्रों में पत्थर की लूट मची हुई है उनमें वाणासुर की ऐतिहासिक नगरी बयाना, कृष्ण के कामवन के लिए प्रसिद्ध कांमा, इतिहास में विद्वानों के कारण प्रसिद्ध रही लघु काशी वैर, जलमहलों की नगरी डीग और रूपवसंत नगरी रूपवास है।
- इस कुण्ड के चारों ओर दाऊजी, सूर्यदेवजी, नीलकंठ महादेव, श्री गोवर्धन नाथ जी, श्री मदन मोहन जी एवं कामवन बिहारी, श्रीविमला देवी, श्रीमुरली मनोहर, श्री गंगा जी, श्री गोपाल जी आदि दर्शनीय हैं।
- श्रीबालकृष्ण की लीला का गुणगान करते श्रीठाकुरजी ने कहा कि बालकृष्ण के दर्शनार्थ भगवान शिव ने ब्रज में वृन्दावन में गोपेश्वर के रूप में, कामवन में कामेश्वर, मथुरा में भूतेश्वर व रंगेश्वर तथा नंदगांव में नंदेश्वर के रूप में जन्म लिया था।