काजवे sentence in Hindi
pronunciation: [ kaajev ]
"काजवे" meaning in English
Examples
- इनमें विकासखण्ड डौंडीलोहारा में कुम्हालोरी एनीकट सह काजवे योजना के लिए लगभग तीन करोड़ पन्द्रह लाख रूपए और विकासखण्ड धमधा में मलपुरी स्टापडेम सह काजवे योजना के लिए लगभग एक करोड़ पन्द्रह लाख रूपए शामिल हैं।
- मुख्यमंत्री ने भूंगड़ा गांव के निकट माही नदी पर एक काजवे बना कर घाटोल और पीपलखूंट तहसीलों को जोड़ने तथा आवागमन सुगम करने की आठ करोड़ की योजना के बारे में कहा कि इस बारे में विचार किया जाएगा।
- और फिर सफ्ताहांतों में तो सेन्ट्रल और काजवे, यानी शहर के सबसे पोश इलाकों में हर सार्वजनिक जगह पर अपने जनपथ जैसी लेडीज़ मार्केट से खरीदी सस्ती मगर बेहद खूबसूरत पोशाकों में सजी इन लड़कियों का ही कब्ज़ा होता है.
- आज की बैठक में योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कों के निर्माण में बड़े पुलों को छोड़कर पाईप कल्वर्ट, वेटेंड काजवे, 6 मीटर तक के स्लेब और बाक्स कलवर्ट का कार्य कलस्टर एप्रोच के माध्यम से ठेकेदारों से करवाने का निर्णय लिया गया।
- विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि दुर्ग जिले के साजा विकासखण्ड में सुरहीकर्रा व्यपवर्तन योजना के जीर्णोध्दार (रिमाडलिंग) के लिए आठ करोड़ 37 लाख 81 हजार रूपए और सुरही दनी पर कामकावाड़ा एनीकट सह काजवे योजना के निर्माण के लिए तीन करोड़ 40 लाख 74 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं।
- इनमें राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़चौकी विकासखण्ड में शिवनाथ नदी पर थुवाडबरी एनीकट योजना के निर्माण के लिए आठ करोड़ 52 लाख 42 हजार रूपए और बिलासपुर जिले के पथरिया विकासखण्ड में टेसुवा नाला पर छिन्दभोग एनीकट सह काजवे योजना के निर्माण के लिए तीन करोड़ 58 लाख 60 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृतियां शामिल हैं।
- इसी तरह बिलासपुर जिले के पथरिया विकासखण्ड में टेसुआ नाला पर लोहदा एनीकट सह काजवे योजना के निर्माण के लिए दो करोड़ 98 लाख 83 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति और बस्तर जिले के कोंडागांव विकासखण्ड में घोड़ागांव एनीकट सह जलमग्नीय पुलिया योजना के निर्माण के लिए दो करोड़ 88 लाख 16 हजार रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।