कम्युनिस्ट इंटरनेशनल sentence in Hindi
pronunciation: [ kemyuniset inetreneshenl ]
Examples
- सभा का अंत कम्युनिस्ट इंटरनेशनल के सह गान के साथ हुआ इस वायदे के साथ कि अगले वर्ष हमें फ़िर इकठ्ठा होना है, और गहरे संकल्प के साथ, और मज़बूत इरादों के साथ कि जब तक हम अपने अनुसार दुनिया न बदल दें.
- यहां रूस से जो समझ आई या ब्रिटिश कम्युनिस्ट पार्टी की जो समझ थी-इसके संस्थापकों में ब्रिटिश नॉमिनी थे-फिलिप स्पर्ट, बेंजामिन फ्रांसिस ब्रेडले (कम्युनिस्ट इंटरनेशनल की ब्रिटिश शाखा के सदस्य) वही इनको राजनीति के बारे में समझ देते थे।
- ए. आई.आई.के.एम.एस. विस्थापन बोकारो स्टील प्लांट विस्थापित शहीद भगत सिंह तथा समकालीन कम्युनिस्ट आंदोलन-२-एस. एस. महल भगत सिंह के राजनैतिक रूप से सक्रिय होने के समय रूस में सर्वहारा क्रांति विजयी हो चुकी थी तथा लेनिन के नेतृत्व में कम्युनिस्ट इंटरनेशनल स्थापित की जा चुकी थी।
- इसीलिए 1924 में जब हो ची-मिन्ह ने ‘ कम्युनिस्ट इंटरनेशनल ' की पांचवीं विश्व कांग्रेस के दौरान साम्राज्यवादी और उपनिवेशवादी ताकतों की कम्युनिस्ट पार्टियों की ओर से सच्ची एकजुटता के अभाव की आलोचना की, तो उनकी इस बात को ऐतिहासिक रूप से उचित ही माना जाना चाहिए।
- लेकिन ऐसा हुआ क्यों? इसका एक उत्तर वह है जिस पर जुलाई, 1920 में ‘ कम्युनिस्ट इंटरनेशनल ' की दूसरी कांग्रेस में ‘ राष्ट्रीय एवं औपनिवेशिक प्रश्न के लिए आयोग ' में व्लादिमीर इल्यीच लेनिन और मानबेन्द्र नाथ राय (एम. एन. राय) ने चर्चा की थी।
- यद्यपि नारी आन्दोलन पर दूसरे इंटरनेशनल के विचारधारात्मक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए कम्युनिस्ट इंटरनेशनल ने महिला कम्युनिस्ट संगठनों के कामों पर विशेष जोर दिया, पर लेनिन और इंटरनेशनल के अन्य अग्रणी नेताओं का यह स्पष्ट मत था कि स्त्रियों के गैर-पार्टी संगठन और सामाजिक-राजनीतिक अधिकारों की मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चे के स्वरूप वाले ऐसे नारी संगठन भी बनाये जाने चाहिए जिसमें मेहनतकश स्त्रियों के अतिरिक्त जनता के अन्य वर्गों की स्त्रियाँ भी हिस्सा लें ।