ऊर्जायुक्त sentence in Hindi
pronunciation: [ oorejaayuket ]
"ऊर्जायुक्त" meaning in English
Examples
- जब हम गहन ज्ञान का अनुभव करते हो जैसे कि ध्यानावस्था में तब शरीर और दिमाग दोनो ही पूर्ण रूप से ऊर्जायुक्त रहेेंगे और प्राणशक्ति का विकास होगा।
- जब हम गहन ज्ञान का अनुभव करते हो जैसे कि ध्यानावस्था में तब शरीर और दिमाग दोनो ही पूर्ण रूप से ऊर्जायुक्त रहेेंगे और प्राणशक्ति का विकास होगा।
- इस ऊर्जायुक्त शांति में परमतत्त्व से साधक का साक्षात्कार हो जाता है और वह लोभ-मोह की तीन बेड़ियों से मुक्ति पाकर निर्वाण-मोक्षरूपीआजादी को प्राप्त होता है।
- अगर दर्पण न हटाया जा सकता हो तो उसके चारों कोनों पर एवं मध्य में एक ऊर्जायुक्त पिरामिड लगाकर नकारात्मक ऊर्जा को वहीं रोकने का प्रयास किया जा सकता है।
- जो नाल घोड़े के पाँव जितने अधिक दिन तक लगी रही होगी, घोड़े के दौड़ने पर जितनी अधिक घिसी हुई होगी, उतनी ही ज्यादा शक्ति व ऊर्जायुक्त होगी।
- इस दौरान उन्होंने नाइट्रोजन पर रेडियोधर्मी पदार्थ से प्राकृतिक रूप से निकलने वाले अल्फा कण से बमबारी की और अल्फा कण से भी अधिक ऊर्जायुक्त एक प्रोटॉन को निकलते देखा.
- ग्रीनपीस सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यशाला में अपने संबोधन में ग्रीनपीस की कार्यकर्ता अर्पणा उपाडा ने बताया कि सूबे को ऊर्जायुक्त बनाने हेतु विकेंद्रीकृत ऊर्जा वितरण प्रणाली अपनाया जाना चाहिये।
- ऐसी बनावट वाला भवन भी वास्तुदोषपूर्ण है क्योंकि आंगन केवल भवन के उत्तर एवं पूर्व दिशा में ही बनाना चाहिए और दक्षिण तथा पष्चिम दिषा में भारी निर्माण कार्य से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जायुक्त किरणें प्रवेष न कर सकें।
- ऐसे ही रावणानुग्रह मूर्ति में कैलाश पर्वत पर उमा सहित विराजमान शिव कीआकृति भव्य और ऊर्जायुक्त दिखायी गयी है, जबकि आसुरी शक्ति का प्रतीकरावण अपनी सम्पूर्ण शरीरिक शक्ति द्वारा कैलाश पर्वत को हिलाने की निष्फलचेष्टा करता हुआ दिखाया गया है (चित्र २, १).
- वास्तूशास्त्र के अनूसार प्रातःकाल मंदिर की छाया या किसी दूसरे भवन की छाया भी भवन के पूर्व या उत्तर दिशा स्थित आंगन में पड़ती है तो सूर्य की सुबह की सकारात्मक ऊर्जायुक्त किरणें आने में बाधा पैदा होती है और यदि दोपहर या उसके बाद की छाया आपके आंगन में पड़ती है तो इसका मतलब आपने अपना आंगन दक्षिण या पश्चिम दिशा में बना रखा है।