ऊपरी मंज़िल पर sentence in Hindi
pronunciation: [ ooperi menjeil per ]
"ऊपरी मंज़िल पर" meaning in English
Examples
- थोड़ी देर के बाद वो बस की ऊपरी मंज़िल पर गई जहां पहले तो दो लोगों ने उसके साथ छेड़ख़ानी की और फिर उसका बलात्कार किया।
- सोने के कमरे चूँकि ऊपरी मंज़िल पर थे इसलिए वहाँ तक हम नहीं गए, बाकी का घर बैठने से पहले ही मिसेज मिलर ने दिखा दिया था।
- धनवंतरि अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर हितेश रामानुज ने बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा को बताया कि शाम साढ़े सात बजे के आसपास वह अपने अस्पताल की ऊपरी मंज़िल पर थे.
- मकान की ऊपरी मंज़िल पर अब कोई नहीं रहता वहाँ कमरों में, इतना याद है मुझको खिलौने एक पुरानी टोकरी में भर के रखे थे बहुत से तो उठाने, फेंकने, रखने में चूरा हो गए
- अजय बहल का साफ़ सुथरा कैमरा जब रात के एक दृश्य में आख़िरी मेट्रो में मुकेश के ख़ालीपन को पकड़ता है तो कहानी सारिका और उन औरतों की बची हुई भूख की ऊपरी मंज़िल पर अकेली खड़ी नज़र आती है ।
- दर असल इस कब्रिस्तान से लगा हुआ लाल खपरैलों वाला भवन एक संग्रहालय है जिसकी सबसे ऊपरी मंज़िल पर हिटलर द्वारा बरबाद किए गए एक चलते हुए स्कूल में मारे गए बच्चों के खून रंगे बस्ते कपड़े क्रेयॉन वगैरह प्रदर्शित किए गए हैं.
- एक्स्ट्रीमली लाउड एंड इंक्रीडेबली क्लोज़ नामक किताब में नौ वर्षीय नन्हा ऑस्कर शेल अपने पिता की मौत के ग़म में 15 धुंधली तस्वीरों को देखता है और उसे फिर उलटकर सजाता है, तो ट्विन टॉवर से गिरता हुआ आदमी फिर से इमारत की ऊपरी मंज़िल पर सुरक्षित नज़र आता है.
- यह अवैध सत्ता के वैध सत्ता हो जाने का शहर है, यह 'रात का शहर' है. और सबसे महत्वपूर्ण, 'जाने भी दो यारों' के उस अविस्मरणीय दृश्य को हम कैसे भूल सकते हैं जहाँ मरीन ड्राइव की किसी निर्माणाधीन बहुमंज़िला इमारत की सबसे ऊपरी मंज़िल पर खड़े कमिश्नर डिमैलो, और उनसे बांद्रा के कब्रिस्तान पर बनने वाली ऊँची इमारत की सौदेबाज़ी करते तरनेजा और उसके गुर्गे सामने से आती डूबते सूरज की रौशनी में स्याह परछाइयों में बदल जाते हैं.
- यह अवैध सत्ता के वैध सत्ता हो जाने का शहर है, यह 'रात का शहर' है. और सबसे महत्वपूर्ण, 'जाने भी दो यारों' के उस अविस्मरणीय दृश्य को हम कैसे भूल सकते हैं जहाँ मरीन ड्राइव की किसी निर्माणाधीन बहुमंज़िला इमारत की सबसे ऊपरी मंज़िल पर खड़े कमिश्नर डिमैलो, और उनसे बांद्रा के कब्रिस्तान पर बनने वाली ऊँची इमारत की सौदेबाज़ी करते तरनेजा और उसके गुर्गे सामने से आती डूबते सूरज की रौशनी में स्याह परछाइयों में बदल जाते हैं.