आभानेरी sentence in Hindi
pronunciation: [ aabhaaneri ]
Examples
- पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक पुनीता सिंह ने कहा कि शनिवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय आभानेरी महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्राचीन चांद बावड़ी व हर्षद माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है।
- उन्होंने बताया कि जयपुर एवं उदयपुर में अन्तरराष्ट्रीय पतंग उत्सव, हाथी उत्सव, किशनगढ़, जयपुर का गणगौर मेला, कोटा का दशहरा मेला, पुष्कर मेला, कुंभलगढ़ का नृत्य महोत्सव, आभानेरी उत्सव, ऊंट उत्सव, ब्रज समारोह, बेणेश्वर मेला आदि प्रमुख है।
- जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दौसा जिला मुख्यालय से करीब 33 कि. मी. दूर आभानेरी गांव स्थित हर्षत माता मंदिर का निर्माण चौहान वंशीय राजा चांद ने करीब 8 तथा 9 वीं शताब्दी में कराया था।
- दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ पर पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करने वाले नीमराना फोर्ट और आभानेरी जैसी कलात्मक बावड़ी के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध ऐतिहासिक ‘ नीमराना ' कस्बे में इन दिनों जापानी उद्यमियों की चहल पहल देखते ही बनती है।
- गोपेन्द्र नाथ भट्ट दिल्ली, जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करने वाले नीमराना फोर्ट और आभानेरी जैसी कलात्मक बावडी के लिए देशद्ब्रदुनिया में प्रसिद्घ ऐतिहासिक ‘ नीमराना ' कस्बे में इन दिनों जापानी उद्यमियों की चहल पहल देखते ही बनती है।
- जयपुर ज़िले में स्थित आभानेरी का मन्दिर (हर्षत माता का मंदिर), जोधपुर में ओसिया का सच्चियां माता का मन्दिर, जोधपुर संभाग में किराडू का मंदिर, इत्यादि और भिन्न प्रांतों के प्राचीन मंदिर कला के विविध स्वरों की अभिव्यक्ति संलग्न राजस्थान के सांस्कृतिक इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डालने वाले स्थापत्य के नमूने हैं।
- जयपुर। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ पर पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करने वाले नीमराना फोर्ट और आभानेरी जैसी कलात्मक बावड़ी के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध ऐतिहासिक ‘ नीमराना ’ कस्बे में इन दिनों जापानी उद्यमियों की चहल पहल देखते ही बनती है। जापान के उद्यमियों के यहां लगाए जा रहे उद्योगों के कारण यह क्षेत्र