अमानगंज sentence in Hindi
pronunciation: [ amaaneganej ]
Examples
- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा के अमानगंज कस्बा में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनआर्शीवाद यात्रा की आमसभा में केन्द्र की यूपीए सरकार की आर्थिक नीतियों की तीखी आलोचना की।
- छतरपुर नौगांव रोड पर सौंरा तिगैला के पास बीते रोज अमानगंज मुहल्ला निवासी बिल्डिंग मैकेनिक रईश खां को चार युवकों ने मिलकर बेरहमी से डण्डों और लात-घूसों से पीटा और बुरी-बुरी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।
- छतरपुर नौगांव रोड पर सौंरा तिगैला के पास बीते रोज अमानगंज मुहल्ला निवासी बिल्डिंग मैकेनिक रईश खां को चार युवकों ने मिलकर बेरहमी से डण्डों और लात-घूसों से पीटा और बुरी-बुरी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।
- पन्ना-जल संसाधन संभाग पन्ना के उपसंभाग अमानगंज के अंतर्गत ग्राम भितरी-मुटमुरू में एआईबीपी योजना से निर्माणाधीन 33 करोड़ 42 लाख की लागत वाले भितरी-मुटमुरू बांध के फूटकर बहने के मामले को मध्यप्रदेश शासन ने अंत्यंत ही गंभीरता से लिया है।
- धारा 151 के तहत कोतवाली पन्ना में दो, देवेन्द्रनगर में एक, अमानगंज में एक, गुनौर में एक, सलेहा में 2, पवई में 2, सिमरिया में 2, अजयगढ में 2, धरमपुर में एक अपराधी पर कार्यवाही की गई है।
- इन दरारों से होकर बारिश का पानी सड़क में बिछाई गई निर्माण सामग्री की परतों तक पहुंचकर सड़क को नुकसान पहुंचा रहा सुरक्षा दीवार में भ्रष्टाचार की सेंध-अमानगंज घाटी में जीव्हीआर कम्पनी द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवार को भ्रष्टाचार की सेंधमारी ने खोखला कर दिया है।
- ईएनसी साहब के निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर डेम सेफटी भोपाल देवेन्द्र सिंह, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता सागर संजीव श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री छतरपुर एसएस जादौन, जल संसाधन संभाग पन्ना के कार्यपालन यंत्री अखिल वार्ष्णेय और उपसंभाग अमानगंज के सहायक यंत्री राममूर्ति गौतम मौके पर उपस्थित रहे।
- धारा 110 के तहत कोतवाली पन्ना में एक, अमानगंज में 2, गुनौर में एक, सलेहा में एक, पवई में 10, सुनवानी में एक, शाहनगर में एक, अजयगढ में एक, धरमपुर में 5, बृजपुर में 2 अपराधी पर कार्यवाही की गई है।
- निलंबित होने वालों में जल संसाधन संभाग पन्ना के पूर्व कार्यपालन यंत्री अखिल वार्ष्णेय, उपसंभाग अमानगंज के सहायक यंत्री आरएम गौतम, भितरी-मुटमुरू सिंचाई जलाशय के प्रभारी उपयंत्री एमएस चौहान के अलावा जल संसाधन विभाग के विद्युत यांत्रिकी प्रकोष्ठ के कार्यपालन यंत्री एसके चंदानी, सहायक यंत्री आरके अवस्थी व उपयंत्री आरएम बागरी शामिल हैं।
- एक हितग्राही ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गरीबी रेखा का राशनकार्ड बनवाना चाहता हूं, जिसके लिये अमानगंज तहसील में फार्म जमा किया इसके बाद तहसीलदार द्वारा बार-बार कह दिया जाता रहा कि आप आठ दिन बाद आईये, जब मैं आठ दिन बाद पहुंचता हूं तब पुन: यही कह दिया जाता है कि अभी काम नहीं हुआ है अब आप आठ दिन बाद आईये।