हिण्डन नदी sentence in Hindi
pronunciation: [ hinedn nedi ]
Examples
- गाॅंधी जी ने ‘‘ डांडी मार्च ‘‘ किया।आजादी के दीवाने चरण सिंह ने गाजियाबाद की सीमा पर बहने वाली हिण्डन नदी पर नमक बनाया।
- किसी समय हिण्डन नदी मौजूदा “हिण्डन झील” से होकर बहती थी और आगे धूमकर वर्तमान नदी की धारा के स्थान पर आ जाती थी ।
- हिण्डन नदी के तट पर घमासान युद्ध हुआ था, अग्रेंज़ तोपों ने बाबा शाहमल के नेतृत्व में कोई ५ ००० देशभक्तों की लाशें गिराई थी..
- गाजियाबाद में हिण्डन नदी के तटवर्ती मोक्षधाम श्मशान घाट में आज 25 अप्रैल, 2011 को सुबह लगभग 11बजे अग्नि को समर्पित उनका शरीर पंचतत्त्व में विलीन हो गया।
- इसके अलावा गाजियाबाद में नई सड़कों, रिंग रोड का विकास, हिण्डन नदी पर नये पुल के निर्माण हेतु प्रयास किये जा रहे है, जिससे गाजियाबाद की यातायात समस्या दूर हो सकेगी।
- दक्षिण में महाराष्ट्र में गोदावरी नदी के संगम पर दाइमाबाद इस सभ्यता की उत्तरी सीमा जम्मू में स्थित मांण्डा तथा जमुना नदी की सहायक नदी हिण्डन नदी के किनारे आलमगीरपुर (जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश) इसकी पूर्वी सीमा है.
- इनके पास मधुबन-बापूधाम, गोविंदपुरम, स्वर्णजयंतीपुरम, कूर्परीपुरम, संजयनगर, राजनगर, नंद ग्राम, राजनगर एक्सटेंशन कालोनियां के साथ-साथ (हापुड़ रोड के बांई तरफ का सारा हिस्सा हिण्डन नदी से डासना फाटक तक का है) ।
- उन्होंने कहा कि मेरठ से पकड़कर 43 मुसलमानों को पीएसी वालों ने कत्लेआम कर गाजियाबाद में हिण्डन नदी में फेंक दिया था, हैरत की बात है कि इस पर बने आयोग की रपट पर आज तक कोई कार्यवाई नहीं की गयी।
- अंग्रोजों ने इसके बाद अन्य इलाकों पर हमला कर दिया लेकिन क्रान्तिकारी नेता के शहीद हो जाने के बाद भी इन्होंने अंग्रेजों को भागने के लिए मजबूर कर दिया और अंग्रेज अधिकारी डनलप और विलियम कृश्णा नदी तथा हिण्डन नदी के किनारे किनारे मेरठ भाग गये ।