हाथ मत लगाना sentence in Hindi
pronunciation: [ haath met legaaanaa ]
"हाथ मत लगाना" meaning in English
Examples
- घर का मालिक तू, पर कोठी-कुठले के हाथ मत लगाना, टीम बनाकर दो आप और कहो-मैच जीतो, तो ऐसा तो धोनी भी नहीं कर सकता।
- ! तभी सामने उनको पिंजरे में तोता दिख गया। “ नहीं...! ” राक्षस जोर से दहाडा। “ उसे हाथ मत लगाना...! ” राक्षस फिर दहाडा...
- सिपाही आगे बढ़े ही थे कि नानी दरवाजे की ओट हो आ खड़ी हुईं और दबंग आवाज में बोलीं, '' खबरदार, ड्योंढ़ी को हाथ मत लगाना ।” सिपाही ठहर गए ।
- वे अपने पीहर जाने के पूर्व आचार भी चार-पांच किस्म के डालकर जाती है और बेचारे पति को कहकर जाती है-“ हर दुसरे दिन हिलाते रहना-हाथ मत लगाना. ”
- वे अपने पीहर जाने के पूर्व आचार भी चार-पांच किस्म के डालकर जाती है और बेचारे पति को कहकर जाती है-“ हर दुसरे दिन हिलाते रहना-हाथ मत लगाना. ”
- तो सन्यासी ने कहा कि अपना सारा धन घर में एक खड्डा खोदकर उसमें डाल दो और ऊपर से मिटटी भर दो और फिर कभी उस धन को हाथ मत लगाना जब तक मैं न कहंू।
- फिर उस सिपाही ने हस्ताक्षर एवं पाउडरयुक्त रूपये उसकी कमीज की उपर की जेब (बांयी) में रखे और कहा की इन पैसों को हाथ मत लगाना ओर अशोककुमार द्वारा मांगने पर ही ये रूपये उनको देना।
- सत्तर के दशक की फिल्मों में नायिका खलनायक के हाथों छुडाने के बाद हीरो से कहा करती थी..... “ स्वामी, मुझे हाथ मत लगाना, मैं तुम्हारे लिए अपवित्र हो गयी हूँ.... ”:) अब कहाँ ऐसे डायलाग?
- हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार कहे जाने वाले दीपावली के त्यौहार में उपभोक्ताओं का अब सोने चांदी ने भी साथ छोड़ दिया हैं जो ये कहते हुए नजर आ रहें हैं कि न बाबा, न बाबा हाथ मत लगाना वरना दोगुने पैसे भरने पड़ेंगे।
- एक अखंड सोऊ चादर ओढ़ कर सो रहा था एकदम कुम्भकरण का बाप हो रहा था हमने जैसे ही उसे हिलाया उसकी बगल वाला चिल्लाया-ख़बरदार हाथ मत लगाना वरना पछताओगे हत्या के जुर्म मैं अन्दर हो जाओगे हमने पुछा-भाई साहब क्या लफड़ा है?