सोऽहम् sentence in Hindi
pronunciation: [ so'hem ]
Examples
- पर दिव्य भूमिका में ये दोनों ही शब्द ' सोऽहम् ' साधना के लिए प्रयुक्त होते हैं ।।
- पहले सोऽहम् साधना, फिर तीनों शरीरों की साधना, और अन्त में खेचरी मुद्रा करनी होती थी।
- ' अजपा ' गायत्री का साधनात्मक स्वरूप ' सोऽहम् साधना ' इसे ' हंस-योग ' भी कहते हैं ।।
- वेदान्त विज्ञान के चार महत्त्वपूर्ण सूत्र हैं-तत्त्वमसि “ अयमात्मा ब्रह्म ' ', ‘‘ प्रज्ञानं ब्रह्म '', ‘‘ सोऽहम् ” ।
- आत्मा का वास्तविक स्वरूप (शिवोऽहम्, सच्चिदानंदोऽहम्, सोऽहम्) जान लेने के बाद उसकी सारी भ्रांतियाँ स्वतः निवृत्त हो जाती हैं।
- सोऽहम्, अहं ब्रह्मास्मि जैसे श्रेष्ठतम महत्त्वाकांक्षाओं को जीवन में धारण कर कल्पना शक्ति की सहायता से उस परम तत्त्व की अनुभूति पायी जा सकती है।
- इसमें अन्नमय कोश का परिष्कार विशेष हविष्यान्न का आहार करता है, तो सोऽहम् साधना एवं प्राणायाम प्राणमय कोश के जागरण की प्रक्रिया संपन्न करते हैं ।।
- कृष्ण के वेणुनाद सुनने से जैसा आनन्द गोपियों को मिलता था, वैसी ही दिव्य अनुभूति इन्द्रियों को, उपत्यिकाओं को, इस ' सोऽहम् ' ध्वनि प्रवाह को सुनने से होती है ।।
- उकलाना-!-अखिल भारतीय सोऽहम् मंडल के महामंडलेश्वर संत विवेकानंद महाराज ने श्रीमद्भागवत गीता का सार बताते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि मैं जप, तप, साधना, दान-पुण्य, भंडारे आदि लगाने से जल्दी प्रसन्न होने वाला नहीं हूं।
- इसी प्रकार नाद ब्रह्म का बीज ' सोऽहम् ' है, उसी का विस्तार ' नादयोग ' के साधनों में सूक्ष्म कर्णेन्द्रिय द्वारा घण्टा-घड़ियाल, मेघगर्जन, वंशी, मृदंग, कलरव आदि की अनेकानेक ध्वनियों में अनुभव होता है ।।