सिल्हट sentence in Hindi
pronunciation: [ silhet ]
Examples
- इन सब में सिल्हट और चटगांव बोलियों में विशेष लक्षणों का विकास हुआ है, जो अन्य बोलियों के लिए मुख्यत: दुरूह हैं।
- वह याद नहीं करना चाहता कैसे वह अपने माँ-बाप के साथ दिन-दिन भर भागता हुआ नारियल और बाँस के झुण्डों में छुपता-छुपाता सिल्हट से स्पिटलफ़ील्ड पहुंचा था
- चाय के घूंट भरते हुए वे दोनों कुछ नहीं बोले सर बस उसे ही बहुत ध्यान से देखते रहे जब तक कि उसकी प्रकाशवान परछांई सिल्हट न बन गई।
- बेस्ट ने इस संकट पर मंथन के लिए हाल ही में ' ग्रेटर सिल्हट डेवलपमेंट एंड वेलफेयर काउंसिल ' से जुड़े रेस्तरां मालिकों और इस क्षेत्र के प्रतिनिधियों से इसी सप्ताह बातचीत की।
- स्पिटलफ़ील्ड से सिल्हट तक फैला है पोलिएस्टर और डेनिम का साम्राज्य लेकिन शीशे के शो केस में धुन्ध की तरह बिखरा हुआ मलमल का थान धुन्ध की तरह मुलायम है या औरत की देह की तरह
- यह याहिया ख़ान वह शराबी जनरल नहीं है जिसके वफ़ादार फ़ौजी दिन-दहाड़े सिल्हट के बाज़ार से ख़लील चौधरी की बहन को उठा ले गये थे और पाँच दिन बाद उसकी नंगी लाश पोखर में उतराती मिली थी यह याहिया ख़ान तो उसके बहुत बाद जनरल ज़िया के वफ़ादार फ़ौजियों से बचता-बचाता कराची से लन्दन आया था
- वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अगर हम पर्वतीय राज्यों के बारे में बात करें तो कछार (असम) 1869, शिलांग (मेघालय) 1897, अरुणाचल प्रदेश 1950, 1954, 1957, सिल्हट (असम) 1984, टीपी अरुणाचल 1985, मणिपुर 1988, उत्तरकाशी एवं चमोली (उत्तराखंड) 1991 में आए ऐसे भूकंप हैं जो 7 अथवा उससे अधिक रिक्टर स्केल तीव्रता वाले थे।