×

सट्टक sentence in Hindi

pronunciation: [ settek ]

Examples

  1. (सोच कर) क्या खेलने की तैयारी हुई? पारि.: हां, आज सट्टक न खेलना है।
  2. प्राकृत भाषा के प्रौढ़ आद्यंत प्रयोग के कारण इस सट्टक में दिखाया गया है कि राजा चंद्रपाल ने कुंतलराजपुत्री कर्पूरमंजरी से विवाह करके चक्रवर्तीपद प्राप्त किया।
  3. साहित्यदर्पण के अनुसार सट्टक आदि से अंत तक प्राकृत भाषा में रचित होता है, न कि संस्कृत नाटकों के समान जिसमें केवल कुछ पात्र ही प्राकृत भाषा में रचित होता है।
  4. अवन्ती देश के राजा चारुधान की बेटी उसी कवि की प्यारी स्त्री ने, और यह भी जान रक्खो कि इस सट्टक में कुमार चन्द्रपाल कुन्तल देश की राजकुमारी को ब्याहेगा।
  5. भरत मुनि ने नाट्य शास्त्र में जिस सट्टक को नाटक का एक भेद माना है, इसके विषय में महाकवि एवं नाटककार जयशंकर प्रसाद तथा हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का कहना है कि सट्टक नौटंकी के ढंग के ही एक तमाशे का नाम है...'
  6. भरत मुनि ने नाट्य शास्त्र में जिस सट्टक को नाटक का एक भेद माना है, इसके विषय में महाकवि एवं नाटककार जयशंकर प्रसाद तथा हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का कहना है कि सट्टक नौटंकी के ढंग के ही एक तमाशे का नाम है...'
  7. इसका एक विशेष उदाहरण कोनो द्वारा संपादित कर्पूरमंजरी सट्टक है, जिसकी प्रस्तावना में उन्होंने स्वयं कहा है कि गद्य पद्य की शैलियों का एक आदर्श उपस्थित करने के हेतु उन्होंने कोई एक दर्जन प्राचीन प्रतियों के पाठ के विरुद्ध भी गद्य में शौदृ और पद्य में महादृ के अनुरूप पाठ रखने का प्रयत्न किया है।
  8. इस प्रकार “ दशरूपक ” और “ साहित्यदर्पण ” में वर्णित व्यायोग, प्रहसन, भाग, वीथी, नाटिका, गोष्ठी, सट्टक, नाटयरासक, प्रकाशिका, उल्लाप्य, काव्य प्रेंखण, श्रीगदित, विलासिका, प्रकरणिका, हल्लीश आदि रूपकों और उपरूपकों को आधुनिक एकांकी के निकट संबंधी कहना अनुचित न होगा।
  9. इसके पूर्व वे संस्कृत-रचना ‘ चौरपंचाशिका ' के बंगला-संस्करण का ‘ विद्यासुन्दर ' (1868) शीर्षक से, कृष्ण मिश्र के प्रबोधचन्द्रोदय ' के तृतीय अंक का ‘ पाखंड विडम्बन ' (1872) शीर्षक से, और राजशेखर कृत प्राकृत-कृति ‘ सट्टक ' का ‘ कर्पूर-मंजरी ' (1875-76) शीर्षक से अनुवाद कर चुके थे।
  10. अग्निपुराण में दृश्य काव्य या रूपक के २ ७ भेद कहे गए हैं-नाटक, प्रकरण, डिम, ईहामृग, समवकार, प्रहसन, व्यायोग, भाण, वीथी, अंक, त्रोटक, नाटिका, सट्टक, शिल्पक, विलासिका, दुर्मल्लिका, प्रस्थान, भाणिका, भाणी, गोष्ठी, हल्लीशक, काव्य, श्रीनिगदित, नाटयरासक, रासक, उल्लाप्यक और प्रेक्षण ।
More:   Prev  Next


Related Words

  1. सटीक
  2. सटीकपन
  3. सटे हुए
  4. सटेड
  5. सटोरिया
  6. सट्टा
  7. सट्टा कारोबार
  8. सट्टा निवेश
  9. सट्टा बाजार
  10. सट्टा लगाना
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.