सजीव वस्तु sentence in Hindi
pronunciation: [ sejiv vestu ]
"सजीव वस्तु" meaning in English
Examples
- इसी कारण मैं अंग्रेज और अमेरिकी राजनीतिज्ञों की भांति हिंसा के द्वारा विश्व शांति की स्थापना की संभावना में विश्वास नहीं रखता..............एक सजीव वस्तु के टुकड़े करने की मांग करना उसकी जान मांगना है.
- क्या जड़ कृत्रिम गुलाब में-फिर वह कितना ही सुन्दर और सुडौल हो और जीवित कुदरती गुलाब में, जिसकी कोई दो पंखंडि़या समान नहीं होतीं, कोई तुलना हो सकती हैं? खादी सजीव वस्तु है ।
- यदि ऊर्जा का प्रवाह हमारे शरीर, घर, मंदिर या किसी भी स्थान पर असंतुलित होता है, तो वह किसी भी सजीव वस्तु के लिए शारीरिक या मानसिक असंतुलन पैदा करने का कारण होता है।
- मनुष्य ने जब मोटर कार या हवाई जहाज बनाया होगा तो निश्चय ही उसे अपने ऊपर बड़ा गर्व हुआ होगा परन्तु ईश्वर ने तो चींटी जैसी स्वचलित सजीव वस्तु तैयार की फिर भी वह प्रमाद से परे है तथा सबको समान भाव से पालता है।
- सर्वाधिक मान्य परिभाषा के अनुसार-‘‘ सजीव वस्तु भौतिक और रासायनिक तौर पर परिभाषित एक संरचना है जो अत्यधिक व्यवस्थित, स्वनिर्देशित और जटिल होती है तथा वह अपनी वृद्धि और विकास के लिए आसपास के वातावरण में मौजूद पदार्थ और ऊर्जा का उपयोग करने में सक्षम होती है।
- सबसे पहले तो-जिस प्रकार पृथ्वी पर की हर सजीव वस्तु “ अन्तिम रुप से ” (ultimately) सूर्य से अपनी ऊर्जा ग्रहण करती है, उसी प्रकार आज की तारीख में इस देश की हर बुराई अन्तिम रुप से राजनेताओं से अपनी शक्ति प्राप्त करती है-इस बात को आप स्वीकार कर लें ।
- आप कभी भी अकेले नहीं होते, प्रत्येक मनुष्य अपने साथ एक (औरा) आभामंडल लेकर चलता है, जिसे इलेक्ट्रो-डायनेमिक-फील्ड भी कहते है वो मनुष्यों के आस पास ही नहीं पशुओं के आस पास भी होता है, रुसी वैज्ञानिकों का तो यहाँ तक कहना है के जीवित प्राणी का ही नहीं पेड़-पौधों और हर एक सजीव वस्तु का एक औरा होता है!