श्वेत क्रान्ति sentence in Hindi
pronunciation: [ shevet keraaneti ]
"श्वेत क्रान्ति" meaning in Hindi
Examples
- और गर्व महसूस करता है कि वह श्रीकृष्ण का वंशज है, एक श्वेत क्रान्ति लाने मे उसे आगे आना होगा.
- मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में अगले तीन वर्ष में श्वेत क्रान्ति लाने की दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत रेखांकित की है।
- जय जवान जय किसान जय विज्ञान सदियों से किसान ने इस धरती पर स्वेद बहाया सही मायने में गीता का कर्मयोग अपनाया हरित् क्रान्ति और श्वेत क्रान्ति से देश बना धनवान सत्य न्याय के पथ पर बढ़ता मेरा हिन्दुस्तान।
- जय जवान जय किसान जय विज्ञान सदियों से किसान ने इस धरती पर स्वेद बहाया सही मायने में गीता का कर्मयोग अपनाया हरित् क्रान्ति और श्वेत क्रान्ति से देश बना धनवान सत्य न्याय के पथ पर बढ़ता मेरा हिन्दुस्तान।
- क्या इतने कारण कम हैं किसी भी क्रान्ति के लिए? श्वेत क्रान्ति का अर्थ यही है कि स्थिति में आमूल-चूल परिवर्तन और दूध उत्पादन के हर क्षेत्र में हम आत्म-निर्भर होते हुए दुग्ध उत्पाद निर्यातक देशों की श्रेणी में आएं।
- मोदी की मानें तो पहले श्वेत क्रान्ति, फिर हरित क्रान्ति और अब ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बन कर केसरिया क्रान्ति कर चुके गुजरात ने तिरंगे के तीनों रंग भर दिए है | गुजरात के भाग्य बदल तो चुके हैं | भारत को अभी भी अच्छे दिनों की प्रतीक्षा है |
- अपने यहां उत्पादित दूध वे अपने ट्रस्टीज और कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी को नहीं देती, भला उनका श्वेत क्रान्ति क्या संबंध? इसके जवाब में दो सवाल हैं, पहला-जो गायें दूध नहीं देती, अपंग है, वृद्ध हैं, लाचार, लावारिस और बीमार हैं वे कहां पाई जाती हैं? दूसरा सवाल है-डेअरी फार्मों से निकाले गए बछड़े शहर की सड़कों और बूचडख़ानों के अलावा और कहां पाए जाते हैं?