शिलारोहण sentence in Hindi
pronunciation: [ shilaarohen ]
Examples
- 2. रामजस संस्थान में पिछले 20 वर्षों से साहसिक अभियानों, पथारोहण, शिलारोहण आदि का प्रशिक्षण दिया।
- पौराणिक काल से ही राज्य में पथारोहण, पर्वतारोहण व शिलारोहण जैसे साहसिक खेलों की आदर्श भूमिका रही है।
- शिलारोहण या आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त कोई भी अधिकारी उन्हें सीढ़ी की तरफ मुँह करके उतरने की सलाह देता।
- प्रशिक्षण में मुख्य रूप से असुविधाजनक परिस्थिति में नीचे उतरने, ऊपर चढ़ने, शिलारोहण करने, नदी पार करने का अभ्यास कराया जा रहा है।
- सर्व शिक्षा अभियान के तहत नंदाकोट पर्यटन विकास सहकारी समिति बहोली के तत्वावधान में पाँच दिवसीय शिलारोहण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- डीडीहाट के राजकीय इंटर कालेज और गर्खा में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में आई. टी. बी. पी. जवानों ने शिलारोहण के गुर सिखाये।
- साहसिक पर्यटन, प्रकृति दर्शन, वन्य जीव केन्द्रों के पर्यटन, पर्यावरण केन्द्रित पर्यटन, ग्राम्य-पर्यटन, पर्वतारोहण, शिलारोहण, जल-क्रीड़ा पर्यटन जैसे अनेक रूपों के पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावना बनी हुई है।
- दिशा एवं प्रेरणा शिलारोहण के द्वारा पत्थर पर पैर रखते हुए प्रतिज्ञा करते हैं कि जिस प्रकार अंगद ने अपना पैर जमा दिया था, उसी तरह हम पत्थर की लकीर की तरह अपना पैर उत्तरदायित्वों को निबाहने के लिए जमाते हैं ।
- किसी कविता में विवाह का निहितार्थ देने के लिए बिना अभिधा के व बिना संस्कार व विधि का प्रसंग उठाए ' शिलारोहण ' शब्द का प्रयोग हो तो पाठक उसका संदर्भ ग्रहण कई अर्थस्तरों पर करता है और वह कविता अपने इस सांस्कृतिक अर्थ के साथ-साथ कई और अभीष्ट अर्थ भी संप्रेषित करती है।
- पहले पर्वतारोहण, शिलारोहण, रीवर राफ्टिंग, कयाकिंग, कनोइंग, पैडल वोट्स, स्पीड बोट्स, स्कीइंग, ट्रेकिंग, पैरा ग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग, गुब्बारे की उड़ान, वन्य प्राणी पर्यटन एवं प्राकृतिक पर्यटन के लिए पश्चिमी देशों के पर्यटक ही भारतीय उप महाद्वीप के पर्वतीय क्षेत्रों का रूख करते थे ।