लार्ड विलियम बैंटिक sentence in Hindi
pronunciation: [ laared viliyem bainetik ]
Examples
- इस चुनावी संग्राम में दक्षिण से लेकर ठेठ वाम तक जो योद्धा हैं उनके भीतर लार्ड विलियम बैंटिक के हाथों मारे गए पिंडारी सरदारों की अतृप्त आत्माएं जब-तब दिखाई देती हैं।
- इस चुनावी संग्राम में दक्षिण से लेकर ठेठ वाम तक जो योद्धा हैं उनके भीतर लार्ड विलियम बैंटिक के हाथों मारे गए पिंडारी सरदारों की अतृप्त आत्माएं जब-तब दिखाई देती हैं।
- भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बैंटिक की नज़र असम में उगने वाली चाय की इन झाड़ियों पर पड़ी और उन्होंने 1834 ई. में चाय के उत्पादन के लिए एक समिति गठित की।
- संवाद सहयोगी, नवांशहर ; महाराजा रणजीत सिंह की ओर से अंग्रेज गवर्नर लार्ड विलियम बैंटिक से संधि करने से पहले अपनी सरहदों की रक्षा के लिए आसरों के पास सतलुज के किनारे निगरान चौकी बनाई गई थी।
- बीच में लार्ड आमहर्स्ट गवर्नर जनरल बनकर आ गये, जो इस खतरे को उठाना नहीं चाहते थे और इसलिए मौन ही बने रहे, सन् १ ८ २ ८ में लार्ड विलियम बैंटिक आये जो बडे़ सुधारप्रिय थे।
- ब्रिटिश साम्राज्यवाद को स्थायित्व प्रदान करने के निमित्त मैकाले ने तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बैंटिक के सहयोग से संस्कृति पर प्रहार करने में जो सफलता प्राप्त कर ली उस आघात से भारत आज भी नहीं उबर पा रहा है।
- ब्रिटिश साम्राज्यवाद को स्थायित्व प्रदान करने के निमित्त मैकाले ने तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बैंटिक के सहयोग से संस्कृति पर प्रहार करने में जो सफलता प्राप्त कर ली उस आघात से भारत आज भी नहीं उबर पा रहा है।
- ये स्थिति तो तथाकथित आज के आधुनिक समाज की है किन्तु भारत में अभी भी ऐसे समाज हैं जहाँ बाल विवाह की प्रथा है और जिसमे यदि दुर्भाग्यवश वह बाल विधवा हो जाये तो इसी समाज में बहिष्कृत की जिंदगी गुजारती है, सती प्रथा तो लार्ड विलियम बैंटिक के प्रयासों से समाप्त हो गयी किन्तु स्थिति नारी की उसके बाद भी कोई बेहतर हुई हो, कहा नहीं जा सकता.