राजेश्वर प्रसाद मंडल sentence in Hindi
pronunciation: [ raajeshevr persaad mendel ]
Examples
- बहुमुखी प्रतिभा के धनी और हिन्दी में न्यायादेश लिखने वाले पटना उच्च न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश्वर प्रसाद मंडल ‘मणिराज ' का जन्म मधेपुरा जिला के गढिया में २० फरवरी १९२० को हुआ था.
- इस प्रयास पर रासबिहारी बाबू के पौत्र न्यायमूर्ति राजेश्वर प्रसाद मंडल (पटना उच्च न्यायलय के प्रथम यादव न्यायाधीश) ने कहा था-” अंग्रेजों ने शिक्षा को मंदिर मस्जिद से निकाल कर जनता की झोली में डाल दिया.
- बहुमुखी प्रतिभा के धनी और हिन्दी में न्यायादेश लिखने वाले पटना उच्च न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश्वर प्रसाद मंडल ‘ मणिराज ' की जयंती पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति के ० के ० मंडल की उपस्थिति में उनके गाँव मुरहो में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया.
- स्व ० राजेश्वर प्रसाद मंडल के दो अनुज क्रमश: श्री सुरेश चन्द्र यादव, पूर्व विधायक तथा श्री रमेश चन्द्र यादव (अधिवक्ता) थे. चार अत्मजों में क्रमश: डा ० अरूण कुमार मंडल (अवकाश प्राप्त असैन्य शल्य चिकित्सक), सुधीर कुमार मंडल एवं शेखर मंडल (अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करके वहीं के अधिवासी) तथा किशोर कुमार मंडल (पटना उच्च न्यायालय में माननीय न्यायमूर्ति) हैं.