राजा महमूदाबाद sentence in Hindi
pronunciation: [ raajaa mhemudaabaad ]
Examples
- नगर के अनेक प्रभावच्चाली मुस्लिम नेता और रईस-बैरिस्टर खलीकुज्जमाँ, 34 राजा महमूदाबाद, 35 मौलना हसरत मोहानी, 36 मदनी नदीम साहब 37 वगैरह कांग्रेस के साथ थे।
- वे उन्हीं के नाम पर थीं, इसलिए कानूनी कार्यवाही करते हुए कांग्रेस सरकार ने ही राजा महमूदाबाद की संपत्तियां शत्रु संपत्ति घोषित करते हुए कस्टोडियन के हवाले कर दीं।
- यह विधेयक पूरी तरह से 1968 के मूल कानून की भावना के अनुरूप था और राजा महमूदाबाद की अपार संपत्तियों को कस्टोडियन के ही अंतर्गत रखे रहने का पक्षधर था।
- वहां राजा महमूदाबाद विभाजन के समय अपने पिता के पाकिस्तान चले जाने के बाद शत्रु सम् पत्ति के तहत गई भारी-भरकम जायदाद हासिल करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
- इस परिप्रेक्ष्य में ध्यान देने वाली बात यह है कि राजा महमूदाबाद की संपत्तियों को उसके उत्तराधिकारी को देने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को असंगत मानते हुए सरकार जुलाई 2010 में शत्रु संपत्ति अधिनियम संशोधन विधेयक लाई।
- यदि याचिका एक साधारण मुस्लिम की ओर से होती, न कि विभाजन से पूर्व मुस्लिम लीग के कोषाध्यक्ष रहे राजा महमूदाबाद के बेटे एमएएम खान की ओर से तो निर्णय की संभवत: अनदेखी ही हो गई होती।
- गंगौली के हम्माद मियाँ का लड़का छुट्टियों में अलीगढ़ से आने पर पाकिस्तान और लीग के पक्ष में राजा महमूदाबाद, चौधरी खलीकुज्जमा, गजनफर अली, नवाब इस्माईल, नवाब यूसुफ, सर सुल्तान और जिन्ना आदि का नाम लेकर भावुकता भरे तर्क देता है।
- ' ' अक्टूबर, 1944 में राजा महमूदाबाद ने अलीगढ़ में ' लीग कैंप ' की स्थापना की और अलग पाकिस्तान की मुहिम के लिए इसमें एएमयू के डॉ. जफरूल हसन, डॉ. अफजल हुसैन कादिरी, जमीलुद्दीन अहमद, एबीए हलीम आदि शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
- आदेश 2005:-32 साल चले मुकदमे के बाद वर्ष 2005 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश में राजा महमूदाबाद की लखनउ, सीतापुर तथा देश के अन्य हिस्सों में फैली हजारों करोड़ की अचल संपत्ति का मालिकाना हक दिया | इन संपत्तियों पर किरायेदारों का कब्जा भी है |
- 1970 में राजा पाकिस्तान से भारत लौटे और उन्होंने 30 हजार करोड़ रूपये की अपनी संपत्तियों पर अपना दावा ठोका | ज्यादा तर शत्रु संपत्तियों में उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी आफिस चल रहे है | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजा महमूदाबाद ने इन संपत्तियों पर अपना कब्जा मांगा था |