मोढेरा sentence in Hindi
pronunciation: [ modhaa ]
Examples
- वर्तमान धर्मारण्य (मोढेरा) में मातंगि के विशाल मन्दिर के अलावा कुछ नहीं है यहाँ के मूल निवासी अपना यह मूल स्थान छोड़ कर दूर बस गए हैं।
- अलाउदीन खिलजी ने मोढेरा पर भी आक्रमण किया परन्तु यहाँ के उच्च वर्ग के लोग लड़ाई में भी पारंगत थे तो उन्होंने अलाउदिन खिलजी का डट के मुकाबला किया।
- रावण वध के पश्चात भगवान राम ने यहाँ पर यज्ञ किया था और कालान्तर 1026 ईस्वी में सोलंकी नरेश भीमदेव प्रथम नें मोढेरा सूर्य मन्दिर का निर्माण करवाया था।
- भारत में सूर्य उदय होता है तो कोणार्क में सूर्य मंदिर पर पहली किरण अर्ध्य चढ़ाती है और सूर्य अस्त होता है तो मोढेरा में आखिरी किरण अर्ध्य चढ़ाती है।
- उपर्युक्त मंदिरों के अलावा, कुछ और प्रसिद्ध मंदिर हैं-कश्मीर का मार्तंड मंदिर, काठियावाड़ का सूर्य-मंदिर, गुजरात के मोढेरा में स्थित सूर्य-मंदिर, कर्नाटक का हलेविद-मंदिर, गढ़वाल का सातवीं सदी का सूर्य-मंदिर, राजस्थान के ओंसिया का सूर्य-मंदिर।
- अतः भारत में कई स्थलों पर सूर्य के भव्य मन्दिर बने हुये थे जिन में मुलतान (पाकिस्तान), मार्तण्ड मन्दिर (कशमीर), कटरामाल (अलमोडा), ओशिया (राजस्थान) मोढेरा (गुजरात), तथा कोणार्क (उडीसा) मुख्य हैं।
- यह सूर्य मंदिर पशुपवती नदी के तट पर स्थित है | इस मंदिर की ख़ास बात यह है कि इस मंदिर की पवित्रता और भव्यता का वर्णन स्कन्द और ब्रम्ह पुराण में भी देखने को मिलता है | आपको बता दें कि मोढेरा का इतिहास बहुत ही प्राचीन है।
- मोढेरा-गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से करीब 100 किमी की दूरी पर एक ऐसा प्राचीन मंदिर जहाँ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने लंकापति रावण के वध के पाप से मुक्ति के पाने के लिए यज्ञ किया था, क्या आपको पता है यदि नहीं तो आज हम आपको उस प्राचीन मंदिर के बारे में बताते हैं | [...]
- आप अहमदाबाद को भ्रमण का आधार बनाकर दर्शनीय अदलाज़वाव (१९किलोमीटर), मोढेरा (१०५किलोमीटर) ११शताब्दी का सूर्यमंदिर, गुजरात की भूतपूर्व राजधानी पतन (उत्तर-पश्चिम में १३०किलोमीटर दूर) और नलसरोवरबर्डअभ्यारण्य (५८किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम की ओर), दलदल और तालाब को राजहंसों, श्वेत-जलपक्षी, बत्तकों, हंस, सारस, क्रौंच, सारस के समान जलपक्षी, चम्मचदार चोंच वाला पक्षी, रामचिरैया, दो पंखी तितली, बगुला, समुद्री बाज, बाज पक्षी, और शिकरा बाज को देख सकते हैं।