महासिद्ध sentence in Hindi
pronunciation: [ mhaasidedh ]
Examples
- इसी दौरान वे महासिद्ध मरवा से मिले जिन्होंने भारतीय सिद्ध नरोवाद से तान्त्रिक बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी।
- वे जब निद्रा से जाग्रतावस्था में आए तब महर्लोक के निवासियों, महासिद्ध योगियों आदि ने उनकी स्तुति की।
- नाथ संप्रदाय को गुरु मच्छेंद्र नाथ और उनके शिष्य गोरखनाथ को हिन्दू समेत तिब्बती बौद्ध धर्म में महासिद्ध योगी माना जाता है.
- महासिद्ध नागार्जुन के अवसाद के बाद तंत्र विद्या कुपात्रों के हाथ में चली गई और उन्होंने उसका रावण की भाँति दुरुपयोग आरंभ कर दिया ।
- इनको प्रधान मानकर तारानाथ आदि महासिद्ध योगी हठयोग के साधन से ब्रह्मांड में योग बल से कालदंड मृत्यू को जय करके (सूक्ष्म शरीर से) विचरते हैं।
- वही महासिद्ध योगी एवं तान्त्रिक, उच्चकोटि के दार्शनिक, विलक्षण चिकित्साशास्त्री, महान् रसायनज्ञ अपने शिष्य प्रतापी नरेश शातवाहन के अनुरोध से पाटलिपुत्र के गंगा तट से आकर यहाँ कृष्णा के किनारे आ बसे थे।
- अब साधक के ऊपर है की ये क्रिया वो बाह्य रूप से संपन्न कर वो मात्र काल ज्ञाता बनता है या इस दुर्लभ विश्व विजयी रसेश्वर का सम्बन्ध आत्मस्थ महालिंग से कर महासिद्ध और परम सिद्ध अवस्था को प्राप्त कर लेता है.
- केदारनाथ तो महासिद्ध स्थान है, साक्षात शंकर का स्थान है, वहां कौन चला गया दासी प्रकृति को आज्ञा देने? और उन सिद्धों को पता भी होगा कि ऐसा होने वाला है तो क्यों उन्होंने हाथ उठाकर प्रकृति से यह नहीं कहा-रहने दे?
- वह शून्यवाद के प्रवर्तक दार्शनिक, रसेश्वर तन्त्र के महान् रसायन शास्त्री, चौरासी महासिद्धों में अलौकिक महासिद्ध सरहपा के नाम से विख्यात् रहस्यमय तंत्रसिद्ध, पारद का औषधीय प्रयोग करने वाले प्रथम आचार्य, आयुर्वेद की औषधि, शल्य एवं रसायन विद्या में निष्णात कुशल चिकित्सक सब कुछ एक साथ थे।
- इस जीवन से परे विगत जीवन या आगत जन्म को भी जो जान लेता है और आत्मज्ञान को उस स्तर पर ले जाता है जहाँ वो उन जन्मो के रहस्य से न सिर्फ अवगत हो जाता है बल्कि आत्म-प्रकाश में उन कर्म-फलों को भस्मी भूत कर कल्याणकारी हो जाता है, ये अवस्था महासिद्ध अवस्था कहलाती है.