मरदानगी sentence in Hindi
pronunciation: [ merdaanegai ]
Examples
- ऐसे युवाओं की संख् या बढ़ रही है जो अपनी पहचानं (मरदानगी) मिटाने के लिए नसबंदी करवा रहे हैं।
- काम और वह आदमी? उसके बस का कुछ भी है क्या? नाम का मरद है और लुगाई पर मरदानगी दिखाना चाहे. ।
- उसका मूल कारोबार हालांकि लोगों को उनकी मरदानगी का अहसास करवाना रहा, वरना सेना के चलाए स्कूल, अस्पताल या धर्मार्थ संस्थान न के बराबर हैं।
- जब बल्ला ढीला हो और गेंद हरजाई, तो हिंदुस्तानी क्रिकेटर मरदानगी कैसे दिखाए भाई! क्रिकेट में बल्ले और बएल के अलावा तीन तिलंगे भी होते हैं-विकेट के तीन स्टम्प।
- तीसरी बात, क्या मरदानगी का प्रमाण इंसान के जिस्म पर लटकता एक अंग होता है या उसे उसकी पत्नी या प्रेमिका प्रमाणित करती है? या उसकी रुकावट का समय क्या है?
- हालांकि मैं जानता हूं, एसे समाज में जहां मनुष्य होने की गरिमा को इस तरह सरेआम कुचला जाता हो और फिर मरदानगी के वकील बेशरम दलीलें पेश करते हों, रोना ही बचता है।
- भारत को अब एक ऐसे राजनीतिक अभियान की सख्त जरूरत है जिसमें मरदानगी के प्रगतिशील संस्करण की गुंजाइश बन सके और उसका निर्माण परिवार, संस्कृति से लेकर आर्थिक न्याय आदि हर चीज के एक नए नजरिये के इर्द-गिर्द हो।
- हरियाणा में महिलाओं का बलात्कार करने वाले आदिम गिरोहों से लेकर हालिया सांप्रदायिक हिंसा की लहर पर सवार कट्टर हिंदू और मुस्लिम नौजवानों तक नजर दौड़ाएं तो हम पाते हैं कि सड़कछाप राजनीति अब विकृत मरदानगी से और ज्यादा संचालित हो रही है।
- मक् खी भी बैठ जाये कभी नाक पर अगर ग़ैरत से हिलने लगता है मरदानगी का सर इज़्ज़त पे हर्फ आये तो देता है बढ़ के सर और गाह [17] रोज़ ग़ैर के बिस् तर पे रात भर जोरू सुलाने पर भी है मजबूर आदमी ऐ वाये आदमी
- जब भूखा बंगाल¸ तड़प मर गया ठोंक कर किस्मत बीच हाट में बिकी तुम्हारी माँ-बहनों की अस्मत जब कुत्तों की मौत मर गए बिलख-बिलख नर-नारी कहाँ गई थी भाग उस समय मरदानगी तुम्हारी तब अन्याय का गढ़ तुमने क्यों न चूर कर डाला मेरा देश जल रहा¸ कोई नहीं बुझाने वाला।