मक़ामे इब्राहीम sentence in Hindi
pronunciation: [ mekam iberaahim ]
Examples
- अलकंजी (शाफ़ेई) बरिवायते होज़ैफ़ा बयान करते हैं, आँ हज़रत (स) ने फ़रमाया: अगर दुनिया से सिर्फ़ एक रोज़ भी बाक़ी रह जायेगा ख़ुदावंदे आलम उस दिन में एक शख्स को मबऊस फरमायेगा जिसका नाम मेरे नाम पर होगा और अख़लाक़ मेरे अख़लाक़ जैसा होगा लोग उसकी रुक्न व मक़ामे इब्राहीम के दरमियान बैअत करेगें।
- यानी हम असहाबे कहफ़ के रौज़ों पर मस्जिद बनायेगें ता कि उनके पास ख़ुदा की इबादत की जाये और अल्लाह ने उनके अमल को शिर्क नही कहा, क्योकि मुसलमान मोमिन सिर्फ़ अल्लाह ही के लिये रुकू, सजदा और इबादत करता है और वह उन पाक व मुतहहर अवलिया की ज़रीह के क़रीब सिर्फ़ इस लिये जाता है क्योकि उन अवलिया की वजह से वह मकान मुक़द्दस हो गया है जैसे इब्राहीम (अ) की बेना पर मक़ामे इब्राहीम की क़दासत व करामत हासिल है, जैसा कि ख़ुदा वंदे आलम फ़रमाता है:
- ख़ुदा ने हज को अलामत क़रार दिया है और काबे को पनाह तलाश करने वालों के लिये पनाह गाह और हज को वाजिब फ़रीज़ा क़रार दिया और उसके हक़ को वाजिब किया और हज को तुम पर वाजिब किया और फ़रमाया: “ इस में खुली हुई निशानियां मक़ामे इब्राहीम है और जो उस मे दाखिल हो जायगा वह महफ़ूज़ हो जायगा और अल्लाह के लिये लोगो पर उसके घर का हज करना वाजिब है अगर इस राह की इस्तिताअत रखते हों और जो काफ़िर हो जाये तो ख़ुदा तमाम आलमीन से बे नयाज़ है ”